Happy Father's Day: आज के इस खास दिन पर जानें फादर्स डे से जुड़ी कुछ प्रचलित कहानियां

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Jun, 2023 10:10 AM

happy father s day

पिता शब्द सुनते ही मन में ऊर्जा और खुशियों की तरंगें दौड़ने लगती हैं, एक सुरक्षा का आभास होता है क्योंकि परिवार की रीढ़ पिता ही होता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Happy Father's Day: पिता शब्द सुनते ही मन में ऊर्जा और खुशियों की तरंगें दौड़ने लगती हैं, एक सुरक्षा का आभास होता है क्योंकि परिवार की रीढ़ पिता ही होता है। बेशक एक पिता मां की तरह उन सारे कामों को नहीं कर सकता, फिर भी पिता के साथ संतान का एक खास रिश्ता होता है। अपनी संतान को पहली बार अपने हाथों में पकड़ने पर पिता के मन में एक जिम्मेदारी का अहसास होता है। आजकल के पिता का स्वरूप और जिम्मेदारियां पिछले समय के पिता से बहुत बदल गई हैं। वर्तमान पिता बच्चे के जन्म से लेकर उसके बड़े होने तक की सभी मांगों को पूरा करता है। ऐसा करने में उसे अनेक पीड़ाओं को झेलना पड़ता है। उसे अनेक कुर्बानियां देनी पड़ती हैं।

PunjabKesari Happy Father's Day

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

जैसे ही एक बच्चा होश संभालने लगता है, वह अपने पिता के और पास आने लगता है। बच्चे के लिए पिता ही रोल मॉडल और पहला हीरो बन जाता है। बड़े होकर बच्चे क्या बनते हैं, क्या करते हैं, यह काफी हद तक एक पिता की दी हुई शिक्षाओं पर ही निर्भर करता है। एक पिता अपनी संतान को हंसता देखने के लिए हर कुर्बानी करने को तैयार रहता है, इसके लिए वह धरती-आसमान एक कर देता है। एक मां का दिल बचपन से ही संतान द्वारा की गई गलतियों से अक्सर पिघल जाता है। कई बार बेटे की गलती पिता से छिपाई जाती है, मगर पिता हमेशा बच्चे को अनुशासन में रखने की कोशिश करता है।

PunjabKesari Happy Father's Day

आजकल युवा गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं और जब पिता उनकी गलत मांगों को पूरा नहीं करते तो वे उस पवित्र रिश्ते से मुंह मोड़ कर अपने जन्मदाता के लिए दुखों का कारण बन जाते हैं। जब हम अपने इर्द-गिर्द ऐसा होता देखते हैं तो बेहद अफसोस होता है। हम सब हमेशा यह याद रखें कि मां-बाप का कर्ज कभी उतारा नहीं जा सकता। मां की तरह पिता भी हमारी जिन्दगी के लिए अहम हैं। अपनी जिन्दगी के इस अनमोल हीरे को प्यार करें।

History of Fathers Day फादर्स डे का इतिहास

फादर्स डे एक ऐसा अवसर है जो आपके पिताजी को विशेष महसूस कराने और पूरे परिवार के लिए उनके योगदान का अहसान मानने और उन्हें सम्मानित करने का अवसर लेकर आता है और हमें हमारे जीवन में पिता का महत्व समझाता है। वैसे तो फादर्स डे विश्व भर में अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है, लेकिन भारत, अमरीका और कनाडा सहित ज्यादातर देश इस दिन को जून के तीसरे रविवार को ही मनाते हैं। फादर्स डे मनाने के पीछे कई कहानियां प्रचलित हैं, जिनमें से यहां पर दो मुख्य कहानियां: 

पहली कहानी के अनुसार, फादर्स डे 19 जून, 1910 को अमरीका में सोनोरा स्मार्ट डोड के पिता विलियम स्मार्ट को सम्मानित करने के लिए पहली बार मनाया गया था। उनकी पत्नी की मृत्यु उनके छठे बच्चे को जन्म देने के समय हुई थी। उन्होंने अपनी पत्नी के गुजर जाने के बाद अकेले ही अपने 6 बच्चों को पाल-पोस कर बड़ा किया। विलियम स्मार्ट के गुजर जाने के बाद उनकी बेटी चाहती थी कि जिस दिन उसके पिता की मृत्यु (5 जून) हुई थी, उस दिन फादर्स डे मनाया जाए लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह दिन जून के तीसरे रविवार को कर दिया गया था। तभी से, लोग विश्व भर में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाते हैं।

PunjabKesari Happy Father's Day

दूसरी कहानी के अनुसार फादर्स डे अमरीका में पहली बार वर्जीनिया राज्य के फेयरमोंट शहर में 5 जुलाई, 1908 को उन 361 पुरुषों की याद में मनाया गया जिनकी मृत्यु एक कोयला खदान विस्फोट में दिसंबर 1907 में हुई थी। इनके अलावा और भी कई कहानियों को फादर्स डे मनाने की वजह माना जाता है लेकिन ये 2 सबसे ज्यादा प्रचलित हैं। बाद में, 1972 में अमरीकी राष्ट्रपति निक्सन के शासन काल के दौरान फादर्स डे को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मान्यता दी गई और अब इसे दुनियाभर में मनाया जाता है।

PunjabKesari kundli

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!