Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Jun, 2022 08:16 AM

उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से श्री हेमकुंट गुरुद्वारे की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को एहतियातन गंतव्य से 6 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हेमकुंट साहिब में सोमवार सुबह
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गोपेश्वर (एजैंसी): उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से श्री हेमकुंट गुरुद्वारे की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को एहतियातन गंतव्य से 6 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हेमकुंट साहिब में सोमवार सुबह से ही बारिश तथा बर्फबारी हो रही है, जिससे वहां ठंड बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें घांघरिया में ही रुकने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार को भी हेमकुंट में मौसम खराब रहा। सोमवार को सुबह कुछ समय मौसम ठीक हुआ, लेकिन बाद में फिर बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई।