कोरोना को फैलने से रोकना है तो इस 1 चीज़ का करें दान

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Apr, 2020 07:33 AM

if the corona is to stop spreading then donate this 1 thing

वर्तमान में राहू उच्च राशि अर्थात मिथुन राशि में 23 मार्च 2019 से गोचरस्थ है, यह यहां 23 सितम्बर 2020 तक रहने वाला है। कोई भी ग्रह उच्च अवस्था में होने पर सबसे अधिक बली होता है, राहू भी इस

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

COVID 19: वर्तमान में राहू उच्च राशि अर्थात मिथुन राशि में 23 मार्च 2019 से गोचरस्थ है, यह यहां 23 सितम्बर 2020 तक रहने वाला है।  कोई भी ग्रह उच्च अवस्था में होने पर सबसे अधिक बली होता है, राहू भी इस समय प्रचंड रूप में कोरोना महामारी फैलाने का कार्य कर रहा हैं।  

PunjabKesari If the corona is to stop spreading then donate this 1 thing

राहू अपने स्वभाव के अनुसार सदैव छुपकर वार करता है। भारत की कुंडली में राहू लग्न भाव में स्थित है और गोचर में यह 23 मार्च 2019 से भारत वर्ष की कुंडली के द्वितीय भाव पर विचरण कर रहा हैं। यहां से राहू अष्टम भाव को सक्रिय कर रहा है और छिद्र भाव में स्थित केतु की दृष्टि से द्वादश भाव भी सक्रिय है। शास्त्रों के अनुसार अष्टम भाव, अष्टमेश और इस भाव में स्थित ग्रह मृत्युकारक होते हैं।

PunjabKesari  If the corona is to stop spreading then donate this 1 thing

तृतीय भाव अष्टम से अष्टम होने के कारण मृत्यु के लिए देखा जाता है, इस समय गोचर में शनि बाधकेश, मंगल द्वादशेष और गुरू अष्टमेश होकर युति संबंध में हैं और तीसरे भाव को सक्रिय कर रहे हैं। इसलिए आज स्थिति खतरनाक बनी हुई है। किसी भी भाव का व्यय भाव उस भाव से द्वादश भाव होता है। राहू जब अपनी उच्च राशि से निकल कर वृषभ राशि में गोचर करेगा, उस समय इस पर पूर्ण नियंत्रण होगा।

PunjabKesari  If the corona is to stop spreading then donate this 1 thing

4 मई 2020 से मृत्यु दर में कमी मंगल के कुंभ राशि में जाने से होनी शुरू हो जाएगी। मृत्यु संख्या पर विराम 16 जून 2020 तक आने के योग हैं क्योंकि इस समय मंगल मीन राशि में गोचर कर भारत वर्ष कुंडली के रोग और रिपु दोनों को नियंत्रित करने का कार्य करेंगे।

PunjabKesari  If the corona is to stop spreading then donate this 1 thing

यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि सितम्बर तक राहू पंचम दृष्टि से शत्रुओं को उकसाने का कार्य करता रहेगा और अष्टम भाव को भी सक्रिय रखेगा, ऐसे में रोग और शत्रु दोनों बार-बार छुपकर आंशिक संख्या में कष्ट देते रहेंगे।

PunjabKesari  If the corona is to stop spreading then donate this 1 thing

सावधानी के साथ-साथ गुप्त शत्रुओं का संहार ही इस समस्या का समूल नाश कर सकता है। सार में कहें तो कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर का ग्राफ 4 मई 2020 के बाद कम होना शुरू होगा, और 16 जून 2020 तक काफी हद तक संख्या कम जो जाएगी, कुछ केस अवश्य बीच-बीच में आएंगे जिन पर सितम्बर 2020 तक नियंत्रण होगा।

PunjabKesari  If the corona is to stop spreading then donate this 1 thing

राहू वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी देशभक्त भारतीयों का राहु वस्तु जिसमें दवा या सैनिटाइजर भी हो सकता है, का ऑनलाइन दान एक अच्छा उपाय हो सकता है।

PunjabKesari  If the corona is to stop spreading then donate this 1 thing

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!