Edited By Sarita Thapa,Updated: 28 Jun, 2025 03:20 PM
Numerology Number 1: यदि आपके बर्थ डेट 10,19 और 28 है, तो जीवन का हर एक डिसीजन लेने में बहुत मदद मिलेगी। एक नंबर वालों की फेमस पर्सनालिटीज छत्रपति शिवाजी, इंदिरा गांधी, दिवंगत रानी लक्ष्मीबाई, धीरूभाई अंबानी, रतन टाटा, अरुण जेतली, पीवी नरसिम्हा राव,...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Numerology Number 1: यदि आपके बर्थ डेट 10,19 और 28 है, तो जीवन का हर एक डिसीजन लेने में बहुत मदद मिलेगी। एक नंबर वालों की फेमस पर्सनालिटीज छत्रपति शिवाजी, इंदिरा गांधी, दिवंगत रानी लक्ष्मीबाई, धीरूभाई अंबानी, रतन टाटा, अरुण जेतली, पीवी नरसिम्हा राव, विद्या बालन, मीणा कुमारी इन सबका रूट नंबर एक है। अब एक नंबर से इस नंबर से जाहिर है कि यह सबसे पहले आता है क्योंकि एक नंबर जो है वह उसकी शुरुआत गिनती है। काउंटिंग वहीं से शुरू होती है। यह फ्रीडम और आजादी का नंबर है क्योंकि यह सूर्य और सत्ता का नंबर है। ऐसे व्यक्ति को कोई अपनी मर्ज़ी से चला ले ऐसा हो ही नहीं सकता। यह करेंगे तो मन की ही करेंगे। जिंदगी को अपने तरीके से अपने नियमों से जिएंगे। अपना प्रोफेशन अपना करियर खुद तय करेंगे।
सूर्य का नंबर होने के कारण इनमें हौसला बहुत होता है और लाइफ में जब विपरीत परिस्थितियां आती हैं। एडवर्स सिचुएशन जब आ जाती है, तो यह कभी हार नहीं मानते। यह बोर्न लीडर्स होते हैं यानी लीडरशिप क्वालिटी इन्हें जन्म से ही मिलती है। स्कूल में भी होंगे तो यह दोस्तों के बीच लीड कर रहे होंगे। दोस्तों के ग्रुप को लीड कर रहे होंगे और बड़े होंगे तो अपनी सोसाइटी या मोहल्ले में इनका प्रभाव रहेगा। शारीरिक तौर पर मजबूत होने के कारण जहां ताकत से काम करने की जरूरत हो यह आसानी से कर लेते हैं। इन्हें नई-नई इनोवेशन करने का शौक होता है यानी जो काम सब कर रहे हैं। उससे थोड़ा सा लीक से हटकर यह काम करना पसंद करते हैं। ऐसे लोग यदि नौकरी भी करते हैं, तो ऑफिस में इनके अपने ही ठाटबाट होते हैं। यह प्राइवेट सेक्टर में भी हाई पोजीशन जो है। एक नंबर वाले लोगों में फैसला लेने की ताकत है वो बहुत शानदार होती है। इनकी क्षमता बहुत होती है। यह अपने लक्ष्य को लेकर बहुत स्पष्ट होते हैं। इन्हें पता होता है कि इन्हें क्या करना। यह बहुत सीधे और स्पष्ट होते हैं और इन्हें किसी प्रकार की चमचागिरी करना इन्हें पसंद नहीं होता।
करियर- सूर्य का नंबर होने के कारण ऐसे जातकों को सरकारी नौकरी में बड़े आराम से मौका मिल सकता है और ऐसे लोग सरकारी नौकरी में भी काफी ऊंचे पदों पर पहुंचते हैं। इसके अलावा बिजली से संबंधित काम सृजन से संबंधित काम क्रिएटिविटी से संबंधित, प्रशासनिक विषयों से संबंधित काम, सरकारी ठेकेदार और गहनों का काम भी इनके लिए काफी लाभकारी होता है।
नंबर एक वालों की कमजोरी- इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है कि इन्हें अपने काम में किसी प्रकार का दखल पसंद नहीं होता। यह अक्सर किसी की सलाह भी नहीं मानते। सूर्य का नंबर होने के कारण ऐसा एरोगेंस के कारण होता है। अपनी इस कमजोरी पर एक नंबर वालों को काबू पाने की कोशिश करनी चाहिए। इनकी दूसरी कमजोरी यह है कि यह बहुत जल्दी दोस्त बनाते हैं और बहुत जल्दी किसी भी व्यक्ति पर भरोसा कर लेते हैं। खासतौर पर आर्थिक मामलों में भरोसा करना इन्हें नुकसान का कारण बनता है। यह लाइफ में पैसा बहुत कमाते हैं लेकिन इनके खर्चे भी खूब शाई होते हैं लिहाजा बचत के मामले में यह थोड़ा पीछे रह जाते हैं। इन्हें लाइफ में पैसा बचाने की तरफ ध्यान देना चाहिए। ऐसे व्यक्ति आसानी से एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप में जा सकते हैं, जिस कारण समाज में इनकी छवि को नुकसान हो सकता है। इन्हें इस काम से भी दूर रहना चाहिए।
सूर्य का नंबर होने के कारण इनकी बॉडी में एक्सेसिव हीट होती है और यह अक्सर हार्ट से संबंधित समस्या के शिकार भी हो जाते हैं। इन्हें रूटीन में हेल्थ चेकअप जरूर करवाना चाहिए। एक और चार नंबर जो है वह इस नंबर के जातकों के लिए लकी नंबर है। यदि आप इन तिथियों पर कोई काम करते हैं, तो आपको सक्सेस मिलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। एक नंबर वालों का लकी कलर येलो, गोल्डन, ऑरेंज होता है। लकी स्टोन रूबी होता है। इन्हें मानसिक मजबूती के लिए गायत्री मंत्र का जप करना चाहिए और रविवार के दिन व्रत रखकर नमक नहीं खाना चाहिए।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728