Laxmi Narayan Yoga: शनि हुए अस्त, उनके मित्र करेंगे धन वर्षा

Edited By Updated: 22 Jan, 2022 08:29 AM

laxmi narayan yoga

19 जनवरी 2022 से शनिदेव अस्त हो चुके हैं, जो 21 फ़रवरी 2022 को दोबारा उदय होंगे

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Laxmi Narayan Yoga: 19 जनवरी 2022 से शनिदेव अस्त हो चुके हैं, जो 21 फ़रवरी 2022 को दोबारा उदय होंगे। शनिदेव काल पुरुष की कुंडली के अनुसार दशम और एकादश भाव के मालिक हैं और शुक्र के सप्तम भाव में उच्च के माने जाते हैं। ये तीनों घर व्यापार, कर्म और आय के कारक हैं, जो पत्नी का कारक है, जिसे लक्ष्मी का रुप भी मानते हैं।

PunjabKesari Laxmi Narayan Yoga
 
Effects and Benefits of Laxmi Narayan Yoga: शनि अस्त होने से कुछ कामकाज में विलंब होता है और मन अशांत भी रहता है। ऐसे में जिनकी कुंडली में शनिदेव पहले से ही अस्त हैं और शनिदेव चंद्र के साथ या सूर्य के साथ या चंद्र और सूर्य के साथ मेष, सिंह और वृश्चिक राशि में विराजमान हैं या छः, आठ और बाहरवें घर में बैठे हैं वो इस महीने में नए कामकाज से बचें और अपनी बुद्धि पर नियंत्रण रखें तो लाभ होगा ।

Laxmi narayan yoga astrology: 29 जनवरी 2022 से बुद्ध होंगे उदय और शुक्र होंगे मार्गी तब बनेगा लक्ष्मी नारायण योग। दोनों ग्रह शनिदेव के परम मित्र हैं तो होंगे शुभ कार्य। जिनकी कुंडली में शुक्र और बुध की युति है तो उनके विवाह होंगे। धन लाभ, व्यापार में वृद्धि और नौकरी में उन्नति के बनेंगे योग ।

PunjabKesari Laxmi Narayan Yoga

जिनकी कुंडली में बुध और शुक्र की युति है वो ये उपाय करें- 4 बुधवार को गाय को पालक खिलाएं।
5 पान के पत्त कच्चे दूध से धोकर गणेश जी को अर्पित करें।
4 शुक्रवार को मां लक्ष्मी को गुलाब के फ़ूल और सफ़ेद मिठाई चढ़ाएं।
मीठा दही शिवलिंग पर चढ़ाएं।

आशू मल्होत्रा
ashumalhotra629@gmail.com

PunjabKesari Laxmi Narayan Yoga


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!