Daily horoscope : आज इन राशियों के घर धन-दौलत का लग जाएगा अंबार
Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Dec, 2025 07:32 AM

मेष : खान-पान संभाल के साथ करें, क्योंकि पूरी एहतियात रखने के बावजूद पेट बिगड़ा-बिगड़ा सा दिखाई देगा
मेष : खान-पान संभाल के साथ करें, क्योंकि पूरी एहतियात रखने के बावजूद पेट बिगड़ा-बिगड़ा सा दिखाई देगा, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।
वृष: कारोबारी कामों की दशा पहले जैसी, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ टैंशन परेशानी रह सकती है, सफर भी न करें।
मिथुन: अशांत, डिस्टर्ब तथा डावांडोल मन के कारण आप किसी भी कोशिश को आगे न बढ़ा सकेंगे।
कर्क : संतान के रवैया में कुछ बेरुखी सी नजर आ सकती है, मन भी गलत सोच के प्रभाव में रहेगा।
सिंह : जमीनी कामों के लिए आपके यत्नों में रुकावटें उभरती दिख सकती हैं, मगर आम हालात पहले जैसे रहेंगे।
कन्या : कोई सज्जन मित्र शायद आपकी आशा पर पूरा न उतरेगा, इसलिए उसके कारण परेशानी रह सकती है।
तुला: सितारा चूंकि अर्थ मोर्चा पर कमजोर है, इसलिए न तो कारोबारी टूरिंग करें और न ही उधारी में फंसें।
वृश्चिक: कामकाजी कामों की दशा ठीक, मगर सोच-विचार पर नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, नुकसान का डर।
धनु : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा किसी पेमैंट को फंसाने वाला, नुकसान का भी डर।
मकर : सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल भी हटेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कुंभ: सितारा सरकारी कामों के लिए ढीला, किसी अफसर की नाराजगी आपको झेलनी पड़ सकती है।
मीन : गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना ठीक रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।