Lord Shiva blessings: ये है शिव कृपा प्राप्त करने का आसान साधन

Edited By Updated: 24 Aug, 2025 02:00 PM

lord shiva blessings

Lord Shiva blessings: ‘शिव’ शब्द अनेक अर्थों से युक्त है, जिनमें ‘शि’ ध्वनि और ‘व’ प्रवीणता का प्रतीक है। सकल संसार की शक्ति और उसकी निरंतर प्रवीणता या चलायमान ही शिव हैं। भगवान शिव का लिंग रूप पुरुष और प्रकृति की समानता का प्रतीक है जो शून्य और शिव...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lord Shiva blessings: ‘शिव’ शब्द अनेक अर्थों से युक्त है, जिनमें ‘शि’ ध्वनि और ‘व’ प्रवीणता का प्रतीक है। सकल संसार की शक्ति और उसकी निरंतर प्रवीणता या चलायमान ही शिव हैं। भगवान शिव का लिंग रूप पुरुष और प्रकृति की समानता का प्रतीक है जो शून्य और शिव के निराकार वास्तविक रूप को दर्शाता है। अनादि काल से शिवलिंग की पूजा-अर्चना का विधान हमारे भारतवर्ष के पौराणिक इतिहास और कालचक्र में स्पष्ट और विस्तृत रूप से मिलता है।

PunjabKesari Lord Shiva blessings
सर्वप्रथम की उत्पत्ति और उद्भव हमारे लगभग सभी हिन्दू धर्म ग्रंथों में मिलता है, जोकि वास्तविक रूप में शिव के नटराज रूप का प्रतीक है तथा नम: शिवाय के साथ पंचाक्षर मंत्र बन जाता है। इस मंत्र का जाप, स्मरण ही शिव की पूजा, अर्चना और उपासना का प्रमुख आधार है।

PunjabKesari Lord Shiva blessings
श्री रामचरित मानस के प्रारंभ में गोस्वामी जी ‘वंदे बोधमयं नित्यं गुरु शंकर रूपिगम’ कहते हुए उन्हें कल्याणकारी तथा मार्गदर्शक गुरु के रूप में वंदित करते हैं और ‘भवानी शकरौ वंदे, श्रद्धा विश्वास रूपिगौ’ कह कर भी उनको समस्त शिव परिवार सहित नमस्कार करते हैं।

PunjabKesari Lord Shiva blessings
भारतवर्ष में विभिन्न स्थानों पर शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव के प्रकट रूप और भक्तों के हितकारी स्वरूप का महत्व ही प्रतिपादित करते हैं।

PunjabKesari Lord Shiva blessings
श्रद्धा से परिपूर्ण शिव की पूजा-अर्चना कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है तथा बिल्व पत्र और जल मात्र से निष्काम भावना से किया गया शिव का जलाभिषेक ही उनकी कृपा को प्राप्त करने का सुगम साधन बन जाता है।

PunjabKesari Lord Shiva blessings
अनेक नामों, रूपों में प्रकट हुए शिव अपने अनगिनत अवतारों से मानव मात्र के कल्याण और भक्ति की अनादि काल से बहती धारा को निरंतर प्रवाहित करने के लिए हर युग में भक्ति और शक्ति का संगम करते हैं।

PunjabKesari Lord Shiva blessings

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!