Malmas: कल से मलमास का होगा आरंभ, शुभ कार्यों पर लगेगी रोक

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Dec, 2023 07:24 AM

malmas

पंचांग के अनुसार कल 16 दिसंबर शनिवार को सूर्य धनु राशि में गोचर करेगा। इस घटना को धनु संक्रान्ति कहा जाता है। इसके साथ ही मलमास भी आरंभ हो जाएगा और समस्त शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Malmas 2023: पंचांग के अनुसार कल 16 दिसंबर शनिवार को सूर्य धनु राशि में गोचर करेगा। इस घटना को धनु संक्रान्ति कहा जाता है। इसके साथ ही मलमास भी आरंभ हो जाएगा और समस्त शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मलमास अथवा खरमास में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं करने चाहिए। इनके अलावा 27 दिसंबर को मंगल भी अस्त हो रहा है। ऐसे में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य यथा विवाह, गृह प्रवेश, विद्यारंभ, नवीन कार्यारंभ आदि पर पूर्णतया रोक लग जाएगी। जो 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति तक जारी रहेगी।

Weekend पर शॉपिंग जा रहे हैं, घर लाएं धन को आकर्षित करने वाला सामान

आज का पंचांग- 15 दिसंबर , 2023

आज का राशिफल 15 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (15th december): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 15 दिसंबर- अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम

Sun Transit In Sagittarius: सूर्य का धनु राशि में गोचर, 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा भाग्यफल

PunjabKesari Malmas
When will the Sun enter Sagittarius कब होगा धनु में सूर्य का प्रवेश ?
पंचांग की गणना के अनुसार 16 दिसंबर (शनिवार) को दोपहर 3.58 बजे सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेगा। अगले माह 14 जनवरी 2024 को सूर्य धनु से मकर राशि में आएगा। अतः 14 जनवरी के बाद ही सभी शुभ कार्य पुनः आरंभ हो सकेंगे।

PunjabKesari Malmas
What can we do in Malmas ? क्या-क्या कर सकेंगे मलमास में
मलमास में वैसे तो मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है परन्तु ग्रहजनित दोषों के निवारण हेतु आवश्यक पूजा-पाठ तथा दान-पुण्य जैसे कर्म किए जा सकेंगे। इस दौरान दुष्ट ग्रहों के अशुभ फल को टालने हेतु उन ग्रहों की कारक वस्तुओं का दान दिया जाना चाहिए। साथ ही यदि असहाय गरीब रोगियों को दवा दान करने एवं भूखों को भोजन खिलाने से अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है।

आचार्य हिमानी शास्त्री
ज्योतिष एवं वैदिक देवस्थापति
dr.himanij@gmail.com

PunjabKesari Malmas

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!