Edited By Sarita Thapa,Updated: 19 Dec, 2025 08:24 AM

शिमला (अम्बादत्त): शिमला की बहुचर्चित संजौली मस्जिद की ऊपरी मंजिल को गिराने का कार्य शुरू हो गया है। पहले 2 मंजिलों को हटाया गया था जबकि एक मंजिल को अभी हटाना बाकी था।
शिमला (अम्बादत्त): शिमला की बहुचर्चित संजौली मस्जिद की ऊपरी मंजिल को गिराने का कार्य शुरू हो गया है। पहले 2 मंजिलों को हटाया गया था जबकि एक मंजिल को अभी हटाना बाकी था। मंजिल को गिराने के लिए प्रस्तावित बजट को विभाग से मंजूरी मिल गई है। यह कार्य कुछ कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने की वजह से लंबित था। अब इसे गिराने का कार्य शुरू हो गया है। मस्जिद कमेटी के सहयोग से यह काम किया जा रहा है।
वक्फ बोर्ड के मुताबिक एक महीने के भीतर ही भवन की अवैध घोषित की गईं तीनों मंजिलों को हटाने का काम पूरा हो जाएगा। राज्य संपदा अधिकारी के.डी. मान ने बताया कि हमने पहले ही नगर निगम आयुक्त कोर्ट से ऊपर की अवैध घोषित की गईं तीनों मंजिलों को हटाने की बात कही थी। पहले डेढ़ मंजिल को हटा दिया गया था, लेकिन उसके बाद बजट की कमी के कारण यह काम रुक गया था।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ