Daily Horoscope: आज इन राशियों के धन की कमी होगी दूर

Edited By Updated: 10 Feb, 2023 09:02 AM

rashifal in hindi

मेष: बढ़ता वैर-विरोध आपकी किसी परेशानी को बढ़ा सकता है, इसलिए वैर-विरोध

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: बढ़ता वैर-विरोध आपकी किसी परेशानी को बढ़ा सकता है, इसलिए वैर-विरोध को या किसी टकराव को टालने का यत्न करें। 

आज का राशिफल 10 फरवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, विरोधी भी निस्तेज, प्रभावहीन रहेंगे।

आज का पंचांग- 10 फरवरी, 2023

मिथुन: जमीनी कामों के लिए सितारा अच्छा इसलिए यदि कोई जमीनी काम रुका पड़ा हो तो यत्न कर लें, उसमें कामयाबी का स्कोप काफी होगा।

Tarot Card Rashifal (10th february): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कर्क : किसी कामकाजी काम को निपटाने के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी मगर किसी भी सरकारी यत्न को हल्के से न करें।

लव राशिफल 10 फरवरी- मेरी दुनिया में तेरी मौजूदगी यूं ही तो नहीं

सिंह : व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कोई कारोबारी मुश्किल राह से हट सकती है, मगर हल्की नेचर वाले लोगों से सावधानी व फासला रखें।

Teddy Day: रंग-बिरंगे टैडी से गहरा होगा प्यार

कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें विजय मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना जरूरी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, नुक्सान परेशानी का भी डर, अपनी कोई पेमैंट भी किसी के नीचे न फंसने दें।

अरावली की घाटी में वीरता की यह कहानी आज भी देशभक्ति का उदाहरण बनकर बिखरी हुई है

वृश्चिक: सितारा खेती उत्पादों, खादों-बीजों, रेडीमेड गारमेंट्स का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, इज्जत-मान की प्राप्ति।

Astrology: बेटी को ये उपहार देने से ससुराल में बढ़ते हैं उसके ठाट-बाट

धनु: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपकी कोई लटकती चली आ रही समस्या हल हो सकती है, तेज प्रभाव बना रहेगा।

Vastu tips for Home: घर में सुख-समृद्धि और शांति के लिए रखें इन बातों का ध्यान

मकर: कारोबारी दशा अच्छी, इरादों में मजबूती, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

कुम्भ: सितारा पेट के लिए ठीक नहीं, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसें, किसी पर भरोसा कर लेना नुक्सान देने वाला होगा।

Pahari marriage rituals: ये है दिलचस्प ‘विवाह संस्कार’, जो आधुनिक युग में भी निभाया जा रहा है

मीन: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, मूड में खुशदिली, सात्विकता बनी रहेगी, कामकाजी टूरिंग सही रहेगी, आमतौर पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

PunjabKesari kundli

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!