गजानन संकष्टी चतुर्थी: आज गौरी नंदन इन राशियों के हरेंगे सारे विघ्न

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 Jul, 2023 08:24 AM

rashifal in hindi

मेष: सितारा दोपहर तक कामयाबी तथा इज्जत- मान देने वाला, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, मगर बाद

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा दोपहर तक कामयाबी तथा इज्जत- मान देने वाला, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, मगर बाद में समय कामकाजी कामों के लिए बेहतर बनेगा।

Tarot Card Rashifal (6th july): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृष: आम सितारा सुदृढ़, मोरेल बूस्टिंग बनी रहेगी, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, कामकाजी व्यस्ताता भी बनी रहेगी।

लव राशिफल 6 जुलाई - मैं रंग शरबतों का, तू मीठे घाट का पानी

मिथुन : सितारा दोपहर तक पेट के लिए कमजोर, बेतुके खान-पान से भी बचना चाहिए, मगर बाद में हर फ्रंट पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

आज का पंचांग- 6 जुलाई, 2023

कर्क : सितारा दोपहर तक अर्थ दशा के लिए बेहतर, कामयाबी तथा इज्जत-मान की प्राप्ति, मगर बाद में आम सितारा कमजोर बनेगा, मन भी परेशान रहेगा।

Shravan month: हर बिगड़ा काम बनाने के लिए पढ़ें ये कथा और करें उपाय

सिंह : सितारा दोपहर तक नुकसान, परेशानी वाला, इसलिए कोई न कोई सिरदर्दी बनी रहेगी, फिर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी।

Gajanan Sankashti Chaturthi: हर संकट को दूर करने के लिए आज करें गजानन संकष्टी चतुर्थी का व्रत और पूजा

कन्या: सितारा दोपहर तक हर फ्रंट पर आपको हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर बाद में अचानक किसी परेशानी के जागने का डर रहेगा।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: सितारा दोपहर तक जायदादी काम संवारने, दुश्मनों को कमजोर करने वाला होगा मगर बाद में आपकी प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

वृश्चिक: दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ व्यस्तता बनी रहेगी मगर बाद में समय आम हालात बेहतर रखेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।

Amarnath Yatra 2023: बाबा बर्फानी के दर्शनों को 6107 तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना

धनु: सितारा दोपहर तक आमदन वाला, कारोबारी यत्न भी अच्छा रिजल्ट देंगे, मगर बाद में हिम्मत यत्न शक्ति बनी रहेगी।

Real Kedarnath story: जानिए, श्री केदारनाथ में स्थित शिवलिंग के प्राक्टय का रहस्य

मकर: कारोबारी टूरिंग प्लान करने के लिए समय अच्छा, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी।

Sawan: राशि अनुसार भोले भंडारी को रिझाएं, खुशियों से भर लें अपनी झोली

कुम्भ: सितारा दोपहर तक नुकसान परेशानी वाला, कोई न कोई झमेला जागृत रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी।

Chair for promotion: जॉब और बिजनेस में प्रमोशन के लिए ये कुर्सी है Best

मीन: सितारा दोपहर तक व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा मुश्किलों को हटाने वाला, मगर बाद में पंगों से सावधान रहना ठीक रहेगा।

PunjabKesari kundli

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!