Daily horoscope : आज बढ़ेगी इन राशियों की पद-प्रतिष्ठा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Sep, 2024 07:15 AM

rashifal in hindi

​​​​​​​मेष : ध्यान रखें कि उलझनें-झमेले उभर कर आपकी समस्त प्लानिंग को न अपसैट कर दें, लेन-देन

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : ध्यान रखें कि उलझनें-झमेले उभर कर आपकी समस्त प्लानिंग को न अपसैट कर दें, लेन-देन के काम भी सजग रह कर करें।  

वृष: टीचिंग, कोचिंग, पुस्तक प्रकाशन, मैडीसन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी। 

मिथुन: अफसरों के सॉफ्ट रुख के बावजूद आपको सरकारी कामों में मनमर्जी की कामयाबी न मिलेगी, सरकारी मोर्चे पर मन कुछ डरा सा रहेगा।    

कर्क : धार्मिक कामों में जी न लगेगा, पूरा जोर लगाने के बावजूद हर फ्रंट पर कदम रुकता-रुकता दिखेगा, मनोबल में भी टूटन रहेगी।

सिंह: सेहत के लिए ग्रह ढीला, खान-पान संभल-संभाल कर करना चाहिए, सफर भी न करें क्योंकि वह नुकसान-परेशानी वाला होगा। 
 
कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, मगर न तो कोई काम अनमने मन से करें और न ही घरेलू मोर्चे पर लापरवाही बरतें। 

आज का राशिफल 18 सितंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (18th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 18 सितम्बर - मैंने चक्कर पर चक्कर चलाया सनम तेरे बापू को मैंने पटाया सनम
 
तुला : बेशक शत्रु आपको नुकसान तो न पहुंचा सकेंगे, तो भी वे आपको अपसैट, परेशान, डिस्टर्ब रख सकते हैं, मन भी डरा-डरा सा रहेगा। 

वृश्चिक: संतान भी पूरी तरह से को आपरेट न करेगी, किसी न किसी बात पर उसके साथ आपके मतभेद सामने आ सकते हैं।  

धनु : कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए सितारा कमजोर, इसलिए कोर्ट-कचहरी में जाने या इसके साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लेने से बचना चाहिए।

मकर: हल्की सोच तथा नेचर वाले लोगों से डिस्टैंस रखना ठीक रहेगा क्योंकि वे लोग आपके लिए मुश्किलें पैदा करने में व्यस्त रहेंगे। 

कुम्भ : ध्यान रखें कि कामकाजी कामों में आप उलझ-फंस न जाएं, कामकाजी टूरिंग भी न करें, उधारी में भी न फंसें। 

मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, ध्यान रखें कि बेकार के कामों की तरफ भटकते आपके मन के कारण आप से कोई गलत काम न हो जाए।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!