Daily horoscope : आज इन राशियों को हर काम में मिलेगी सफलता

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Nov, 2024 07:24 AM

rashifal in hindi

मेष : आपको किसी न किसी फ्रंट पर वैर-विरोध का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए हर फ्रंट पर

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : आपको किसी न किसी फ्रंट पर वैर-विरोध का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए हर फ्रंट पर अटैन्टिव तथा डिफैन्सिव रहना सही रहेगा। 

वृष: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु कमजोर तथा तेजहीन रहेंगे।
  
मिथुन: कोर्ट -कचहरी में पूरी तैयारी करके तथा होमटास्क करके जाना चाहिए, क्योंकि आपको मुश्किल परिस्थतियों के साथ निपटना पड़ सकता है। 

कर्क : कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, जनरल हालात भी अनुकूल चलेंगे।  

सिंह: व्यापार-कारोबार में लाभ, किंतु कामकाजी कामों को ज्यादा सावधानी के साथ निपटना चाहिए, कारोबारी टूरिंग में भी अटैन्टिव रहें।  

कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

आज का राशिफल 26 नवंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (26th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 26 नवंबर - तुझे कितना चाहने लगे हम तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम

तुला :  खर्चों की अधिकता अर्थदशा टाइट रखेगी, लेन-देन के कामों में भी अटैन्टिव रहें, नुकसान का डर।

वृश्चिक: खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों की अर्थदशा कंफर्टेबल रहेगी।

धनु : सफलता साथ देगी, फिर भी जो यत्न करें, पूरा जोर लगाकर करें, जनरल हालात भी अनुकूल चलेंगे। 

मकर: यत्न करने पर आपकी प्रोग्रामिंग तथा प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे। 

कुम्भ : पेट का ध्यान रखें, खान-पान भी सीमा में करें, लिखत-पढ़त के काम में भी लापरवाही न बरतें।  

मीन: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर परेशानी रह सकती है।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!