महर्षि वाल्मीकि से पहले किसने लिखी थी रामायण ?

Edited By Updated: 10 Mar, 2019 04:08 PM

religious story of lord hanuman

हिंदू धर्म के ग्रंथ रामायण के बारे में तो सब जानते ही हैं और ये भी जानते ही होंगे कि रामायण किसने लिखी थी। लेकिन आप में से शायद ही ये बात कोई जानता होगा

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
हिंदू धर्म के ग्रंथ रामायण के बारे में तो सब जानते ही हैं और ये भी जानते ही होंगे कि रामायण किसने लिखी थी। लेकिन आप में से शायद ही ये बात कोई जानता होगा कि भगवान राम को समर्पित एक रामायण स्वयं महाबली हनुमान जी ने लिखी थी, जिसे “हनुमद रामायण” के नाम से जाना जाता है। जी हां, ये बात सत्य है, लेकिन आपको इसके साथ ही ये जानकर भी हैरानी होगी कि खुद हनुमान जी ने इस रामयण को समुद्र में फेक दिया था। आखिर कौन सी वजह से उन्होंने ऐसा किया होगा। तो आइए जानते हैं इसके पीछे की कथा के बारे में-  
PunjabKesari
शास्त्रों में बताया गया है कि सबसे पहले रामायण हनुमान जी ने लिखी थी। कहते हैं कि ये रामायण एक पहाड़ पर लिखी थी अपने नाखुनो से ये कथा बाल्मीकि जी के रामायण लिखने से भी पहले लिखी गई है और इसे ही “हनुमद रामायण” का नाम मिला। कहते हैं कि जब राम जी ने लंका पर विजय प्राप्त की और वापस अयोध्या जाकर अपना राज पाठ संभाल रहे थे, इसी दौरान हनुमान जी ने रामायण लिखी।
PunjabKesari
बहुत समय गुजर जाने के बाद वाल्मीकि जी ने जो रामायण लिखी और उसे पुष्टि करवाने के लिए भगवान शिव के पास जाते हैं और वहां हनुमान जी द्वारा लिखी हनुमद रामायण के बार में पता चला तो उन्हें अपनी रामायण बहुत छोटी लगने लगी और वे बड़े उदास हो गए। उनकी उदासी के बारे में जब हनुमान जी को पता चला तो उन्होंने ने कहा कि वे तो खुद निस्वार्थ होकर अपने राम की भक्ति के मार्ग पर चलने वाले है और आज से आपकी रामायण ही जग में जानी जाएगी। इतना कहकर वो “हनुमद रामयण” को उठाकर सागर में डाल देते हैं। 
PunjabKesari
हनुमान जी के इतने बड़े त्याग को देखकर वाल्मीकि जी ने कहा कि आपसे बड़ा कोई राम भक्त नहीं है और न ही आपसे बड़ा कोई दानी। आप तो महान से भी अत्यंत ऊपर हो आपके गुणगान के लिए मुझे कलयुग में एक जन्म और लेना पड़ेगा।
PunjabKesari
ऐसा माना जाता है कि रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी को ही वाल्मीकि जी का दूसरा जन्म माना जाता है। हनुमान जी की मदद से ही उन्होंने इस महाकाव्य के कार्य को पूरा किया और आज के समय में भी रामचरितमानस में वर्णित सुन्दरकाण्ड और हनुमान चालीसा लोगों की जुबान पर है। 
आज रात शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, जानें, किन राशियों का होगा बेड़ा पार(video)
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!