Sakat Chauth 2024: सकट चौथ के इस दुर्लभ संयोग पर करें ये काम, संतान के उज्जवल भविष्य की कामना होगी पूर्ण

Edited By Prachi Sharma,Updated: 28 Jan, 2024 07:57 AM

sakat chauth

भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है। यहां एक के बाद एक त्यौहार आते ही रहते हैं इन्हीं में से एक है माघ माह के कृष्ण पक्ष

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sakat Chauth 2024: भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है। यहां एक के बाद एक त्यौहार आते ही रहते हैं इन्हीं में से एक है माघ माह के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी। जिसे सकट चौथ के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन माताएं अपने संतान के उज्जवल भविष्य के लिए व्रत रखती हैं। इसी के साथ सकट चौथ के दिन बप्पा की पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में इस दिन कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो संतान का जीवन खुशियों से भर जाता है और उसे श्री गणेश उसे लम्बी उम्र का आशीर्वाद देते हैं। तो चलिए जानते हैं सकट चौथ के दिन कौन से उपाय करने चाहिए। लेकिन इससे पहले एक और बात बता दें कि इस दिन कुछ खास और शुभ योग का निर्माण होने जा रहा है। इस मुहूर्त में ये उपाय करने से साधक को दोगुना फल प्राप्त होगा।

PunjabKesari Sakat Chauth

Sakat Chauth 2024 auspicious yoga सकट चौथ 2024 शुभ योग

29 जनवरी 2024 को सकट चौथ व्रत के दिन शोभन योग, त्रिग्रही योग का निर्माण होने आज रहा है। इस योग में पूजा करने से पार्वती के नंदन सुख, सौभाग्य और आय में वृद्धि करते हैं।

शोभन योग - 28 जनवरी 2024, सुबह 8:51- 29 जनवरी से सुबह 09:44 तक
त्रिग्रही योग - इस दिन धनु राशि में मंगल, शुक्र और बुध विराजमान होंगे, जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण होगा। इस दौरान बप्पा की सिंदूर, दूर्वा के साथ पूजा करने से तीनों ग्रहों की कृपा प्राप्त होगी।

PunjabKesari Sakat Chauth

Special measures for Sakat Chauth सकट चौथ के खास उपाय

आज का पंचांग- 28 जनवरी, 2024

आज का राशिफल 28 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 28 जनवरी- तुझको पाने को मचले ये दिल हरदम

Tarot Card Rashifal (28th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Astrology Tips: आम से दिखने वाले रसोई के ये मसाले आपके जीवन को बना सकते हैं खास, जानें कैसे

Weekly Tarot Horoscope (28th January-3rd February): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Vastu Tips: घर में घुसते ही टूट पड़ता है परेशानियों का पहाड़, वास्तु दोष हो सकता है इसका कारण

Is cheej ka lagaen bhog इस चीज का लगाएं भोग
गणेश जी की असीम कृपा प्राप्त करने के लिए इस खास दिन पर उन्हें तिल और गुड़ से बने लड्डूओं का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने जीवन में आगे बढ़ने की राहें आसान हो जाएंगी।  

To overcome career obstacles करियर की बाधा को दूर करने के लिए
सकट चौथ के दिन बन रहे इन शुभ योग में गणेश जी के मंदिर अवश्य जाएं और उनके दर्शन करें। ऐसा करने से करियर में आने वाली परेशानियां अपने आप दूर हो जाएंगी। साथ में तरक्की के भी योग बनेंगे।

For child safety बच्चे की सुरक्षा के लिए
हर मां को अपने बच्चे की सेहत और सुरक्षा की चिंता होती है। ऐसे में बच्चे के जीवन से सभी दुख, कष्ट और विघ्न-बाधा दूर करने के लिए संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इस उपाय को करने के बाद जल्द ही आपकी मनोकामना पूर्ण होगी। 

PunjabKesari Sakat Chauth


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!