Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 Aug, 2025 06:43 AM

Sawan Last Somwar 2025 Upay: सावन का आखिरी सोमवार बहुत ही विशेष माना जाता है क्योंकि यह भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का अंतिम और श्रेष्ठ अवसर होता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष कार्य करने से मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं और जीवन में...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Sawan Last Somwar 2025 Upay: सावन का आखिरी सोमवार बहुत ही विशेष माना जाता है क्योंकि यह भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का अंतिम और श्रेष्ठ अवसर होता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष कार्य करने से मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं और जीवन में शांति, सुख और समृद्धि आती है। सावन के अंतिम सोमवार को इस विधि से करें पूजा-
सावन के अंतिम सोमवार पर करें ये खास दुर्लभ प्रयोग
एकाक्षर मंत्र से रुद्राभिषेक करें। शिवपुराण में कहा गया है कि ॐ (ओंकार) शिव का मूल बीज है। इस सोमवार आप शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय केवल ॐ मंत्र का उच्चारण करें।

सावन के अंतिम सोमवार पर पूजा विधि
प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें।
तांबे के लोटे में गंगा जल या शुद्ध जल लें।
शिवलिंग पर ॐ...ॐ...ॐ कहते हुए जल अर्पित करें।
मन ही मन अपनी एक विशेष कामना कहें।
यह साधना बहुत ही गूढ़ मानी जाती है और इसे प्रायः तांत्रिक या सिद्ध योगी ही करते हैं।

शिव-पार्वती का मिलन मंत्र जाप
इस दिन पार्वती जी ने शिव को पाने के लिए अंतिम तप किया था। यदि आप प्रेम, विवाह या जीवनसाथी की कामना रखते हैं तो यह उपाय करें:
मंत्र: ॐ नमः शिवाय शर्वाण्यै पतये नमः
विधि
शिव-पार्वती की एक साथ प्रतिमा या चित्र के सामने दीपक जलाएं।
108 बार इस मंत्र का जाप करें।
5 बेलपत्र पर राम लिखकर शिवलिंग पर अर्पण करें।
यह दुर्लभ मंत्र विवाह एवं प्रेम संबंधों में अड़चनों को दूर करता है।

नीलकंठ व्रत कथा का पाठ
अंतिम सोमवार को विशेष रूप से नीलकंठ व्रत कथा का पाठ करना चाहिए। यह कथा शास्त्रों में वर्णित है पर इसे घरों में कम ही पढ़ा जाता है।
शिवजी को जटामांसी चढ़ाएं
शिव को जटामांसी अत्यंत प्रिय है और यह तंत्रशास्त्र में विशेष स्थान रखती है।
क्या न करें इस दिन
तामसिक भोजन जैसे मांस और लहसुन-प्याज न खाएं।
किसी का अपमान।
झूठ बोलना या अहंकार करना।
