Sawan Special Bhog: शिव जी को शीघ्र प्रसन्न करना है तो सावन सोमवार व्रत में लगाएं इन चीजों का भोग

Edited By Updated: 14 Jul, 2025 01:00 AM

sawan special bhog

Sawan Special Bhog: सावन सोमवार व्रत में भगवान शिव को भोग लगाना अत्यंत शुभ और फलदायक माना जाता है। इस दिन शिव जी को कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sawan Special Bhog: सावन सोमवार व्रत में भगवान शिव को भोग लगाना अत्यंत शुभ और फलदायक माना जाता है। इस दिन शिव जी को कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

PunjabKesari Sawan Special Bhog

Lord Shiva's Bhoga Mantra भगवान शिव का भोग मंत्र : भगवान शिव को भोग लगाते समय उनके सरल से मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप करें। इसके अलावा इस प्रभावशाली मंत्र का भी उच्चारण किया जा सकता है- त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर।

PunjabKesari Sawan Special Bhog

List of offerings to Lord Shiva during Sawan Monday fast सावन सोमवार व्रत में भगवान शिव को लगाए जाने वाले भोग की सूची: इससे शिवलिंग पर अभिषेक करें और भोग दोनों में उपयोग करें।
शुद्ध गाय का दूध: शांति व शुद्धता का प्रतीक है।
दही: मन को शांत करता है। शीतलता और संतुलन देता है।
घी: पवित्रता और सात्त्विकता का प्रतीक है।
शहद: मधुरता और समृद्धि का प्रतीक है।
शक्कर/गुड़: प्रसन्नता और ऊर्जा का संकेत है।
पंचामृत: जो दूध, दही, घी, शहद और शक्कर मिलाकर बनाया जाता है। शिवलिंग पर चढ़ाकर भोग में भी अर्पित किया जाता है।

PunjabKesari Sawan Special Bhog

Offer this bhog to Lord Shiva on Sawan Monday fast सावन सोमवार व्रत में भगवान शिव को लगाएं ये भोग: चावल से बनी खीर, केसर खीर, साबूदाने से बनी खीर, मखाने की खीर, सफेद मावे से बनी बर्फी, भांग पेड़ा, भांग ठंडाई, ड्राई फ्रूट्स भी भोग लगाए जा सकते हैं।

PunjabKesari Sawan Special Bhog

फल: फलों में विशेषकर नारियल, केला, सेव, अनार आदि। ये सात्त्विक फल हैं, जो भोले बाबा को बहुत प्रिय हैं।
मेवा/मिश्री: शिव जी को शुद्धता व मिठास प्रिय है, मिश्री या मखाने अर्पण करें।
सादा खीर या साबूदाने की खीर: व्रत में बने शुद्ध और सात्विक भोजन का भोग लगाएं।
सत्तू या चने का भोग: यह भोग विशेष रूप से बिहार/उत्तर भारत में दिया जाता है।
बिल्व पत्र: भले ही खाने योग्य न हो लेकिन पूजा का यह सबसे प्रिय भोग है।

PunjabKesari Sawan Special Bhog

Things not to be offered to Lord Shiva भगवान शिव को भोग में न चढ़ाने योग्य चीजें:
नमक या तामसिक पदार्थ (प्याज, लहसुन)
बासी या दूषित भोजन
खटाई (नींबू, इमली आदि)

Method of offering food to Lord Shiva भगवान शिव को भोग अर्पण विधि:
शिवलिंग का अभिषेक करने के बाद थाली में भोग सजाएं। भोग को शिव जी के समक्ष रखें और हाथ जोड़कर प्रार्थना करें:
हे भोलेनाथ, मेरी भक्ति को स्वीकार करें और यह भोग अर्पण स्वीकार करें।
घंटी बजाकर या शंख ध्वनि करके भोग समर्पित करें। अंत में वही भोग प्रसाद रूप में ग्रहण करें या परिवार में वितरित करें।

PunjabKesari Sawan Special Bhog

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!