Edited By Pardeep,Updated: 09 Dec, 2025 05:18 AM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में दिखने के बाद अब विराट कोहली क्रिकेट के साथ-साथ बिजनेस के मैदान में भी बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट अपनी मशहूर One8 कंपनी को बेचने की तैयारी में हैं।
नेशनल डेस्कः साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में दिखने के बाद अब विराट कोहली क्रिकेट के साथ-साथ बिजनेस के मैदान में भी बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट अपनी मशहूर One8 कंपनी को बेचने की तैयारी में हैं।
खबरों के मुताबिक, वह One8 को एजिलिटास (Agilitas) नाम की कंपनी को बेचेंगे और साथ ही उसी कंपनी में लगभग 40 करोड़ रुपये का नया निवेश भी करेंगे। यानी वे अपनी कंपनी बेचने के बाद भी एक बड़ी कॉरपोरेट कंपनी में पार्टनर के रूप में जुड़े रहेंगे।
One8 की कीमत कितनी है?
विराट कोहली की One8 ब्रांड की नेटवर्थ करीब 112 करोड़ रुपये मानी जाती है। यह ब्रांड सिर्फ कपड़े ही नहीं बनाती, बल्कि रेस्तरां, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स और स्पोर्ट्सवेयर जैसे कई कैटेगरी में काम करती है। One8 को विराट के बचपन के दोस्त वर्तिक तिहारा और उनके बड़े भाई विकास कोहली मिलकर संभालते हैं। अब एजिलिटास कंपनी इसे खरीदने जा रही है।
एजिलिटास कंपनी कौन है?
एजिलिटास ने इससे पहले Mochiko Shoes (मोचिको शूज़) नाम की कंपनी को भी खरीदा था। मोचिको एक बहुत बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो इन ग्लोबल ब्रांड्स के लिए जूते बनाती है—
-
Adidas
-
Puma
-
New Balance
-
Skechers
-
Reebok
-
Crocs
अब विराट कोहली इसी बड़ी कंपनी में पार्टनर बन रहे हैं, जिससे कारोबार और भी फैलने की संभावना है।
विराट कोहली—क्रिकेट के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी
विराट सिर्फ क्रिकेट नहीं खेलते, वे देश के सबसे बड़े और सफल स्पोर्ट्स एंटरप्रेन्योर माने जाते हैं। उनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिसमें बड़ा योगदान उनके बिजनेस वेंचर्स का है। वे लगभग 13 से ज्यादा कंपनियों और ब्रांड्स में निवेश कर चुके हैं, जिनमें शामिल हैं—
-
Wrogn (फैशन ब्रांड)
-
Nueva (रेस्तरां)
-
Chisel Fitness (जिम चेन)
-
FC Goa (फुटबॉल टीम – ISL)
-
UAE Royals (टेनिस टीम)
-
Bengaluru Yodhas (कुश्ती टीम)
-
Go Digit Insurance (इंश्योरेंस कंपनी — जिसमें विराट की बड़ी हिस्सेदारी है)
One8 को बेचने का फैसला विराट के बिजनेस विस्तार की एक नई रणनीति माना जा रहा है, जिससे वे भविष्य में और बड़े प्रोजेक्ट्स में शामिल हो सकते हैं।