ग्वालियर में पंचकल्याण महोत्सव का भव्य शुभारंभ, मंगल कलश घटयात्रा में जैन समाज उमड़ा

Edited By Updated: 12 Nov, 2025 09:18 AM

shri chaubisi tirthankar panchkalyanak mahotsav

ग्वालियर: श्री चौबीसी तीर्थंकर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ मंगलवार को अयोध्या नगरी फूलबाग मैदान में हुआ। महोत्सव का आगाज आचार्य श्री सुबल सागर महाराज और मुनिराजों के सानिध्य में मंगल कलश शोभायात्रा के साथ हुआ, जिसमें जैन...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

ग्वालियर: श्री चौबीसी तीर्थंकर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ मंगलवार को अयोध्या नगरी फूलबाग मैदान में हुआ। महोत्सव का आगाज आचार्य श्री सुबल सागर महाराज और मुनिराजों के सानिध्य में मंगल कलश शोभायात्रा के साथ हुआ, जिसमें जैन समाज के हजारों अनुयायी शामिल हुए।

मंगल कलश घटयात्रा में दिखी भव्यता
सुबह नई सड़क स्थित चंपाबाग धर्मशाला से मंगल कलश घटयात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में 24 सौधर्म इंद्र, इंद्राणियां, माता-पिता, राजा-महाराज के वेश में भक्तजन सजे हुए थे। महिलाएं केसरिया साड़ियों में मंगल गीत गातीं, सिर पर कलश धारण कर चल रही थीं। ढोल-ताशों की गूंज, बैंड की धुनों और नृत्य से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। रथों पर भगवान जिनेंद्र की प्रतिमाएं विराजित थीं और जैन समाज के लोगों ने रास्ते में रंगोली बनाकर स्वागत किया।

पंडाल पहुंची शोभायात्रा
शोभायात्रा नई सड़क से होती हुई गस्त का ताजिया, फालका बाजार, शिंदे की छावनी, डी.डी मॉल के सामने से गुजरते हुए फूलबाग मैदान पहुंची, जहां भव्य आरती और आचार्य श्री सुबल सागर महाराज के पाद प्रक्षालन का आयोजन हुआ।

ध्वजारोहण एवं उद्घाटन समारोह
पंचकल्याण महोत्सव का शुभारंभ 24 ध्वजारोहण और अयोध्या नगर उद्घाटन के साथ हुआ। मुख्य ध्वजारोहणकर्ता महेंद्र कुमार शीला टोंग्या परिवार रहे।
इस अवसर पर इंद्रों ने भगवान जिनेंद्र का कलशों से अभिषेक किया और वहीं इंद्राणियों ने वेदी शुद्धि और याग विधान पूजन किया।

सांस्कृतिक झलकियां और गर्भ क्रिया दर्शन
रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भगवान आदिनाथ के जन्म की कथा का मंचन किया गया। माता मरूदेवी द्वारा देखे गए 16 शुभ स्वप्न और नाभिराय दरबार का भावपूर्ण दृश्य प्रस्तुत किया गया।

महोत्सव के आगामी कार्यक्रम
आयोजन समिति के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि दूसरे दिन, 12 नवंबर की सुबह 6:30 बजे इंद्रों द्वारा भगवान जिनेंद्र देव का अभिषेक, शांतिधारा और पूजन होगा। 9 बजे आचार्य श्री सुबल सागर महाराज के प्रवचन, दोपहर 1 बजे माता-पिता की गोद भराई, और शाम को माता मरूदेवी के 16 स्वप्न फल एवं 56 कुमारियों की भेंट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

आयोजन समिति
समिति में अध्यक्ष मनोज जैन कॉलेज, महामंत्री बालचंद्र जैन,स्वागत अध्यक्ष पदमचंद जैन, विनय कासलीवाल, राजेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जैन, प्रमोद जैन एवं सचिन जैन प्रवक्ता शामिल हैं। मंच संचालन विनय कासलीवाल ने किया।

 अंकुर जैन

PunjabKesari Shri Chaubisi Tirthankar Panchkalyanak Mahotsav

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!