Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Sep, 2023 07:09 AM
उत्तर प्रदेश के बरेली में थाना भुता स्थित गांव केसरपुर में एक मौलवी की सलाह पर प्राचीन शिव मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वाली मां-बेटी को पुलिस ने रविवार
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बरेली (वार्ता): उत्तर प्रदेश के बरेली में थाना भुता स्थित गांव केसरपुर में एक मौलवी की सलाह पर प्राचीन शिव मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वाली मां-बेटी को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। क्षेत्राधिकार पुलिस फरीदपुर गौरव सिंह ने बताया कि थाना भुता में गांव केसरपुर निवासी प्रेम सिंह (ग्राम प्रधान पति) ने शुक्रवार देर शाम अवगत कराया था कि उत्तर दिशा स्थित प्राचीन शिव मन्दिर परिसर में सबीना (19) पुत्री जाकिर हुसैन व नजीरा (38) पत्नी जाकिर हुसैन ने बैठकर नमाज अदा की थी।
जानकारी लेने पर दोनों ने बताया कि हमको चमनशाह मियां सिद्धपुर मजार वालों ने नमाज पढ़ने को कहा है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि ऐसी हरकत से गांव में माहौल खराब हो रहा है। पुलिस ने प्रेम सिंह की तहरीर पर सबीना उसकी मां नजीरा और सिद्धपुर मजार के मौलवी चमन शाह मियां पर थाना भुता में रिपोर्ट दर्ज की है। सबीना (बेटी), नजीरा (मां) और सिद्धपुर मजार के मौलवी चमन शाह मियां को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।