घर में बिना बड़े बदलाव किए पाएं हर हम समस्या का हल

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 Mar, 2024 10:45 AM

we can solve every problem without major changes at home

वास्तुदोष दूर करने के लिए हम कई बार घर में खूब तोड़-फोड़ भी करते हैं, मगर परेशानी ज्यों की त्यों बनी रहती है। ऐसे में हम वास्तु के कुछ सरल उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे घर में बिना बड़े बदलाव किए हम समस्या का निवारण कर सकते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वास्तुदोष दूर करने के लिए हम कई बार घर में खूब तोड़-फोड़ भी करते हैं, मगर परेशानी ज्यों की त्यों बनी रहती है। ऐसे में हम वास्तु के कुछ सरल उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे घर में बिना बड़े बदलाव किए हम समस्या का निवारण कर सकते हैं।

PunjabKesari We can solve every problem without major changes at home

Mirror दर्पण
दर्पण को ऊर्जा का स्रोत माना गया है। परिवार की सुख-समृद्धि के लिए भोजन कक्ष में ऐसी जगह पर दर्पण लगाना चाहिए जहां भोजन करते वक्त उसमें प्रतिबिंब दिखाई दे। ऐसी स्थिति में दर्पण लगाने से भोजन करने वाले सभी व्यक्तियों में परस्पर सहयोग और प्रेम का भाव बढ़ता है। साथ ही उस घर में संपन्नता बनी रहती है। घर की दक्षिण दिशा में दीवार पर दर्पण नहीं लगाना चाहिए। दर्पण पूर्व या उत्तर की दीवार पर होगा तो श्रेष्ठ रहेगा।

Moisture सीलन को ठीक करवाएं
घर में बार-बार होने वली सीलन का असर आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। सीलन दूर करने से आर्थिक समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है।

Salt नमक का छिड़काव
घर के सारे कोनों में नमक को छिड़क कर झाड़ू के सहारे मुख्य द्वार से बाहर निकालने पर वास्तुदोष दूर होता है और घर में आने वाले छोटे-मोटे संकटों और कलह क्लेश से भी छुटकारा मिलता है।

PunjabKesari We can solve every problem without major changes at home

What should we avoid according to Vastu इन छोटी-छोटी बातों पर दें ध्यान

शाम के समय कुछ देर के लिए पूरे घर में रोशनी अवश्य करनी चाहिए।

तिजोरी के दरवाजे पर कमल के आसन पर बैठी हुई महालक्ष्मी की तस्वीर लगानी चाहिए।

घर में मकड़ी के जाले नहीं होने चाहिएं। ऐसा होने पर घर में नकारात्मकता बनी रहती है।

घर का मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर दिशा में हो तो श्रेष्ठ रहता है लेकिन ऐसा न हो तो घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक, श्री गणेश का चिह्न या हनुमान जी की तस्वीर लगानी चाहिए।

PunjabKesari We can solve every problem without major changes at home

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!