Edited By Sarita Thapa,Updated: 07 May, 2025 12:25 PM

Budhwar Ke Upay: जैसे ही हम सब जानते हैं कि सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। वैसे ही बुधवार का दिन देवों के देव महादेव और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी की पूजा के लिए बहुत खास माना जाता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Budhwar Ke Upay: जैसे ही हम सब जानते हैं कि सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। वैसे ही बुधवार का दिन देवों के देव महादेव और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी की पूजा के लिए बहुत खास माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बुधवार और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का संयोग शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। इस शुभ योग में किए गए कुछ विशेष उपायों से वाणी में दोष, व्यापार में रुकावट, शिक्षा में बाधा या तर्क-विवाद से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। तो आइए जानते हैं बुधवार और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र संयोग में किए जाने वाले उपायों के बारे में-

बुधवार और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के संयोग में करें ये उपाय
इस दिन सुगंधित वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए और इत्र का दान करना भी शुभ होता है। इस उपाय को करने से जीवन में आने वाली हर समस्या से छुटकारा मिलता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
अगर कारोबार में कुछ समस्या का सामना करना पड़ रहा है या बार-बार मेहनत करने पर भी इसका मनचाहा फल नहीं मिल रहा है, तो बुधवार के दिन गणेश जी को तिल के लड्डू का भोग लगाएं या सफेद तिल का दान करें।

शादीशुदा जीवन में खुशहाली और प्यार बनाए रखने के लिए बुधवार को गौ सेवा करें और हरा चारा या हरी सब्जियां गाय को खिलाएं। साथ ही 108 बार गणेश जी के मंत्रों का जाप करें।
अगर स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर जाएं और उनके समक्ष शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं। बुधवार के दिन ऐसा करने से आपकी सेहत सही रहती है और आपके परिवार की धन संपत्ति में वृद्धि होती है।
