बुधवार को नया काम शुरू क्यों करना चाहिए

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Jan, 2019 08:46 AM

wednesday is a special day

जब भी कोई नया काम शुरू किया जाता है तो बहुत सारी बातों का ध्यान रखा जाता है ताकि काम में कोई प्रॉब्लम न आए और सुख-समृद्धि से सब संपन्न हो जाए। ऐसे टाइम पर तो बहुत सारे लोग मान्यताओं से जुड़ी बातों पर भी अमल करते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

PunjabKesari
जब भी कोई नया काम शुरू किया जाता है तो बहुत सारी बातों का ध्यान रखा जाता है ताकि काम में कोई प्रॉब्लम न आए और सुख-समृद्धि से सब संपन्न हो जाए। ऐसे टाइम पर तो बहुत सारे लोग मान्यताओं से जुड़ी बातों पर भी अमल करते हैं। ज्योतिष विद्वानों के कहे अनुसार नए काम की शुरुआत करने से कभी भी काम में इंटरप्शन नहीं होता। जब व्यक्ति की कुंडली में गुरू या शुक्र की दशा चल रही हो तो उस समय नए काम को आरंभ करना चाहिए। शनि अगर शुभ प्रभाव दे रहे हों तो भी नया काम करना लाभदायक रहता है। बुधवार का दिन नया काम शुरू करने के लिए सबसे उत्तम है क्योंकि बुध ग्रह की प्रकृति गतिशील, मनभावन और शांत मानी गई है। इस दिन के प्रधान देव विध्नहर्ता गणेश हैं। वह अपने भक्तों के किसी भी काम में बाधा नहीं आने देते।

PunjabKesari
किसी काम में बार-बार बाधा आ रही हो तो बुधवार के दिन पैदा हुए बच्चे से अपना काम करवा सकते हैं। 

बुधवार के दिन घर से निकलने से पहले धनिया खाएं अथवा खीरा जेब में रखें। काम में कभी बाधा नहीं आएगी।

बुधवार के दिन पूर्व, दक्षिण और नैऋत्य दिशा में यात्रा करना शुभ रहता है। 

PunjabKesari

सलाह-मशविरा, मंथन और लेखन जैसे कामों के लिए भी यह दिन अच्छा है। 

शेयर मार्केट और दलाली जैसे काम भी इस दिन करने से मंगलमय परिणाम प्राप्त होते हैं। 

इस दिन धन का लेन-देन नहीं करना चाहिए। 

PunjabKesari

 बुधवार को जमा किया गया धन, बरकत देता है।

कर्ज से परेशान हैं तो ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का शुक्ल पक्ष के बुधवार से आरंभ करके हर रोज पाठ करें। 

PunjabKesari

3 बुधवार को ब्रह्म मूहर्त में सवा पाव मूंग की दाल उबालकर घी और शक्कर के साथ मिलाकर गाय को खिलाएं जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

आरक्षण पर बोले अब ये कथावाचक, देखें Exclusive Interview श्रीकृष्ण चंद्र शास्त्री के साथ

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!