IDBI Bank Recruitment 2021: IDBI बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर नौकरियां, जल्द करें आवेदन

Edited By Updated: 10 Aug, 2021 02:31 PM

idbi bank recruitment for 650 assistant manager posts

बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए आवेदन करने का बेहतरीन मौका है। दरअसल, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) की ओर से असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जारी हुई वैकेंसी के अनुसार कुल 650 पदों को भरा जाएगा। इसमें...

एजुकेशन डेस्क: बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए आवेदन करने का बेहतरीन मौका है। दरअसल, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) की ओर से असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जारी हुई वैकेंसी के अनुसार कुल 650 पदों को भरा जाएगा। इसमें आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 10 अगस्त से शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईडीबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाना होगा। 

आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2021 है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है। आईडीबीआई बैंक द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 4 सितंबर 2021 को किया जाएगा और परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड 27 अगस्त 2021 को जारी किये जाएंगे

रिक्त पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 650 पद
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए- 265 पद
ओबीसी उम्मीदवारों के लिए- 175 पद
ईडब्ल्यूएस के लिए- 65 पद 
एससी कैटेगरी के लिए- 97 पद
एसटी के लिए - 48 पद

आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1000 रुपए
वही एससी एसटी और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 200 रुपए

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60% अंक के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ मार्क्स 55 फीसदी है। 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

यहां क्लिक कर करें आवेदन

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!