JEE Advanced 2021: 11 सितंबर से जेईई एडवांस परीक्षा के लिए शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, 3 अक्टूबर को एग्जाम

Edited By rajesh kumar,Updated: 27 Aug, 2021 03:37 PM

jee advanced exam registration process starts from september 11

ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस परीक्षा 2021 (JEE Advanced 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगले महीने यानि 11 सितंबर से शुरू होगी। IIT खड़गपुर रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस संचालित करेगा। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे...

एजुकेशन डेस्क: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस परीक्षा 2021 (JEE Advanced 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगले महीने यानि 11 सितंबर से शुरू होगी। IIT खड़गपुर रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस संचालित करेगा। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट-  jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, जेईई एडवांस का आयोजन 23 इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (आईआईटी) में विभिन्न अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग, विज्ञान और वास्तुकला पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए किया जाता है

16 सितंबर आवेदन की आखिरी तारीख
उम्मीदवार ध्यान दें, परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2021 तय की गई है। इस तारीख के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।  परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2021 है। 

3 अक्टूबर को परीक्षा
जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। दो शिफ्टों में एग्जाम होंगे। जिसमें से पहली शिफ्ट पेपर 1 के लिए होगी जोकि सुबह  9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी और पेपर- II दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस परीक्षा प्रोविजनल की परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित होगी। जेईई एडवांस परीक्षा प्रोविजनल की पर आपत्ति 11 अक्टूबर, 2021 और फिर फाइनल आंसर की 15 अक्टूबर, 2021 जारी की जाएगी।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
जेईई एडवांस 2021 के एडमिट कार्ड 25 सितंबर 2021 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 3 अक्टूबर सुबह 9 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। छात्र-छात्राएं लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके जेईई एडवांस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड के साथ वैलिड आईडी प्रूफ साथ ले जाना अनिवार्य है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!