‘मन्नू क्या करेगा?’ के गाने हमनवा पर 8000 छात्रों ने किया धमाकेदार डांस, बना ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: 03 Sep, 2025 01:20 PM

8000 students danced together on the chartbuster song humnava

नवोदित कलाकारों व्योम और साची बिंद्रा से सजी क्यूरियस आईज़ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म मन्नू क्या करेगा?, को लेकर उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। विशेष रूप से फिल्म के ट्रेलर को न सिर्फ दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नवोदित कलाकारों व्योम और साची बिंद्रा से सजी क्यूरियस आईज़ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म मन्नू क्या करेगा?, को लेकर उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। विशेष रूप से फिल्म के ट्रेलर को न सिर्फ दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला है, बल्कि इसके म्यूज़िक एल्बम ने भी अपना जादू बिखेर दिया है। इनमें ‘हमनवा’, ‘सैयां’, ‘फ़ना हुआ’, ‘तेरी यादें’, ‘गुलफ़ाम’ और ‘हल्की हल्की बारिश’, इन सभी गीतों ने श्रोताओं के दिलों में अपनी ख़ास जगह बना ली है।

हाल ही में यह उत्साह एक नए शिखर पर पहुँच गया, जब 8000 कॉलेज छात्रों ने फिल्म के लोकप्रिय गाने ‘हमनवा’ पर थिरकते हुए फिल्म को अपना प्यार और समर्थन दिया। मजे की बात यह है कि छात्रों की इस विशाल भीड़ ने मिलकर डांस करते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है, जो किसी भी फिल्म के लिए अब तक सबसे ज़्यादा छात्रों द्वारा एक साथ किया गया परफॉर्मंस है। यह असाधारण उपलब्धि इस बात को रेखांकित करती है कि फिल्म दर्शकों के बीच कितना गहरा जुड़ाव और अपार लोकप्रियता हासिल कर चुकी है।

इस अवसर पर दिग्गज संगीतकार ललित पंडित ने कहा, “8000 कॉलेज छात्रों को ‘हमनवा’ पर एक साथ थिरकते हुए देखना वाकई अविश्वसनीय है। संगीत की कोई सीमाएँ नहीं होतीं और यह पल साबित करता है कि हमारी धुनें युवाओं से कितनी गहराई से जुड़ गई हैं। यह हमारे लिए गर्व और भावनात्मक पल है, और हमें खुशी है कि हमारा संगीत वह जादू रच रहा है जिसकी हमने हमेशा चाहत की थी।”

फिल्म के निर्माता शरद मेहरा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह प्रतिक्रिया वाकई ऐतिहासिक है। 8000 छात्रों का इस तरह एकत्र होकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना फिल्म की पहुँच और लोकप्रियता का प्रमाण है। हमें बेहद खुशी है कि मन्नू क्या करेगा? युवाओं के दिलों को छू रही है और इसका संगीत दर्शकों के बीच सही तार छेड़ रहा है।”

फिल्म में व्योम और साची बिंद्रा के अलावा विनय पाठक, कुमुद मिश्रा, राजेश कुमार और चारू शंकर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फिल्म 2025 में भारत के रोमांटिक म्यूज़िकल जॉनर को एक नई परिभाषा देने जा रही है।

ताज़े चेहरों, दिल को छू लेने वाली भावनाओं और संगीत को अपनी आत्मा मानकर बनी यह फिल्म 2025 की सबसे संगीतमय और भावनात्मक सिनेमाई अनुभवों में से एक साबित होने वाली है।
फिल्म का जादू बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाइए, जब मन्नू क्या करेगा? 12 सितंबर 2025 को पूरे भारत में रिलीज़ होगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!