आशीष चंचलानी ने शेयर किया अपना पहला मूवी एक्सपीरियंस, जानें क्या कहा

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 19 Jun, 2025 01:03 PM

ashish chanchlani shared his first movie experience

सनी देओल स्टारर फिल्म पहली बार थिएटर पर देखने से आशीष चंचलानी पर हुआ था असर, ताज़ा की यादें

मुंबई। भारत के सबसे चहेते डिजिटल स्टार्स में से एक, आशीष चंचलानी अब फिल्ममेकिंग की दुनिया में बड़ा कदम उठा रहे हैं। 'एकाकी' नाम की फिल्म से आशीष बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं, और खास बात ये है कि वो कैमरे के सामने भी नज़र आएंगे। उनके फैंस को उनके इस नए अंदाज़ का बेसब्री से इंतज़ार है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में आशीष ने अपने सिनेमा के प्यार को लेकर दिल खोलकर बात की और उन्होंने अपनी पहली फिल्म देखने के अनुभव को याद किया और बताया कि कैसे वो 'सिनेमा में ही जन्मे' हैं, क्योंकि उनके पापा का खुद का थिएटर था।

आशीष ने बताया कि उन्होंने पहली बार जब सनी देओल को स्क्रीन पर देखा, तो उस पल का उन पर बहुत गहरा असर पड़ा। उन्होंने कहा, "मेरी पहली फिल्म जो मैंने थिएटर में देखी वो थी सनी देओल की घातक, तब मैं सिर्फ ढाई साल का था। जैसे ही सनी देओल ने स्क्रीन पर चिल्लाया, पूरा थिएटर सीटियां मारने लगा, चिल्लाने लगा। वो जो सनी देओल की दहाड़ थी, उस पर पब्लिक जोश में आ जाती थी। मुझे लगता है यही मेरा पहला सिनेमा वाला पल था। मैं बहुत छोटा था लेकिन वो पल आज भी मेरी याद में छपा हुआ है, और उस पल ने मेरी ज़िंदगी पर बहुत असर डाला।”

आशीष ने खुद को एक "मूवी बेबी" कहा और बताया कि फिल्मों के लिए उनका प्यार बचपन से ही बहुत गहरा रहा है। अपने बचपन की बातें करते हुए उन्होंने शेयर किया, “बहुत लोगों को ये नहीं पता कि मेरे डैड का खुद का एक सिंगल स्क्रीन सिनेमा था, जो अब शायद मल्टीप्लेक्स बन गया होगा। मैं सच में फिल्मों के बीच पैदा हुआ हूं। लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं फिल्मों और एक्टर्स के बारे में इतना एक्साइटेड क्यों रहता हूं, तो क्योंकि ये मेरी ज़िंदगी का हिस्सा रही है। मैं सच में सिनेमा में पैदा हुआ हूं।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो आशीष चंचलानी अब डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म एकाकी के साथ, जिसमें वो खुद एक्टिंग करने के साथ-साथ राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर पहले ही लोगों का ध्यान खींच चुका है, जिसमें डरावनी परछाइयां और लालटेन जैसी चीज़ें दिख रही हैं, जो एक सुपरनैचुरल थीम की झलक देती हैं। ये प्रोजेक्ट ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगा और फैन्स के बीच इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है। फिल्ममेकिंग की दुनिया में आशीष का ये पहला कदम काफी बड़ा माना जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!