Raksha bandhan: सिर्फ भाई नहीं, बहनें भी निभाती हैं अटूट रिश्ता, बॉलीवुड की ये बहने हैं मिसाल

Updated: 08 Aug, 2025 03:08 PM

bollywood sisters raksha bandhan special

रक्षाबंधन हम उन रियल लाइफ बहनों की जोड़ियों का जश्न मना रहे हैं, जिनका रिश्ता सिर्फ रेड कारपेट तक सीमित नहीं है, बल्कि ये एक-दूसरे की ख़ास सहेलियां, सलाहकार और चीयरलीडर्स भी हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रक्षाबंधन को पारंपरिक रूप से भाई-बहन के रिश्ते के त्योहार के रूप में मनाया जाता है, लेकिन आज के दौर में बहनचारा (sisterhood) भी उतनी ही दमदार और रोशनी से भरा है कयोंकि भाई-बहन के रिश्ते की तरह ही यह रिश्ता भी साझा रहस्यों, भावनात्मक सहारों, और हर ऊँच-नीच में साथ खड़े रहने से बना होता है।

तो आइए इस रक्षाबंधन हम उन रियल लाइफ बहनों की जोड़ियों का जश्न मना रहे हैं, जिनका रिश्ता सिर्फ रेड कारपेट तक सीमित नहीं है, बल्कि ये एक-दूसरे की ख़ास सहेलियाँ, सलाहकार और चीयरलीडर्स भी हैं। यह बहनें साबित करती हैं कि बहनों का रिश्ता सबसे ताक़तवर रिश्तों में से एक होता है।

जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर
फिलहाल बॉलीवुड की सबसे प्यारी बहनों में से एक है जान्हवी और ख़ुशी कपूर। यह सिर्फ बहनें नहीं, बल्कि सच्चे अर्थों में बेस्ट फ्रेंड्स हैं। जहां जान्हवी फिल्मों में अपनी जगह बना रही हैं, वहीं ख़ुशी ने हाल ही में अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म स्क्रीनिंग के लिए एक-दूसरे के नाम की टी-शर्ट पहनना हो या goofy सेल्फ़ी शेयर करना हो, इनका रिश्ता बिना शर्त समर्थन और दिल से बना है।

करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर
बॉलीवुड की रॉयल बहनें लोलो और बेबो यानी करिश्मा और करीना को समय के पार चलने वाली बहनचारा का प्रतीक कहा जाए तो गलत नहीं होगा। फैशन ट्रेंड से लेकर परिवार पालने तक, इनका साथ हमेशा बना रहा है। दशकों तक लाइमलाइट में रहने के बावजूद, इनका रिश्ता आज भी वैसा ही है और ये हमें सिखाता है कि हर हाल में साथ कैसे निभाया जाता है।

विद्या बालन और प्रिया बालन
सशक्त अभिनय की पहचान विद्या बालन ने अपनी बहन प्रिया को हमेशा अपनी वो ताकत माना है, जो उन्हें जमीन से जुड़ा रखती हैं। हालांकि विज्ञापन जगत में काम करने वाली प्रिया, विद्या की सबसे करीबी सहेली होने के साथ सबसे बड़ी आलोचक भी हैं। इनका रिश्ता गहरा, निजी और बेहद प्रेरणादायक है।

भूमि पेडनेकर और समीक्षा पेडनेकर
अक्सर जुड़वाँ बहनों की तरह दिखने वाली भूमि और समीक्षा सिर्फ शक्ल ही नहीं, बल्कि एक दूसरे के लिए गहरे सम्मान और प्राउड मोमेंट भी साझा करती हैं। इनमें भूमि जहां एक सफल अभिनेत्री हैं, वहीँ समीक्षा वकील से कंटेंट क्रिएटर बन चुकी हैं। हर मौके पर एक-दूसरे के साथ खड़ी नजर आनेवाली यह बहनों की जोड़ी हर जगह साथ नज़र आती हैं, फिर वो चाहे छुट्टियाँ हों, रेड कारपेट इवेंट्स हों या फिर कोई सामाजिक अभियान हो।

शालिनी पांडे और पूजा पांडे
'अर्जुन रेड्डी' और 'डब्बा कार्टेल' से मशहूर हुईं शालिनी पांडे, अपनी बहन पूजा पांडे के साथ गहरा और निजी रिश्ता साझा करती हैं। भले ही दोनों लाइमलाइट से दूर रहती हों, लेकिन अक्सर उन्हें साथ ट्रैवल करते या क्वालिटी टाइम बिताते देखा जा सकता है। इनकी बहनचारा इस बात का प्रतीक है कि सादगी, साझा अनुभव और चुपचाप दिए जाने वाला समर्थन कैसा होता है ? 

दिशा पाटनी और खुशबू पाटनी
दिशा पाटनी और खुशबू पाटनी, इन बहनों की जोड़ी को आधुनिक बहनचारे का प्रतीक कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि एक तरफ दिशा, जहां ग्लैमरस अभिनेत्री हैं, वहीं उनकी बहन खुशबू भारतीय सेना में अधिकारी हैं। इससे साबित होता है कि दो अलग रास्तों पर चलते हुए भी एक दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान कैसे बरकरार रखा जा सकता है। 

आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट
भट्ट बहनों के बीच जहाँ आलिया चमक और ग्लैमर लाती हैं, वहीं शाहीन दिल से जुड़ी सच्चाई और आत्मा को छूने वाली बातें करती हैं। इनका बहनचारा खुली बातचीत, साझा हीलिंग और गहरी समझ पर टिका है। यही वजह है कि आलिया, अपनी बहन शाहीन को अपनी गाइडिंग लाइट मानती हैं, जो उन्हें हंसना और बिना शर्त प्यार निभाना सिखाती हैं।

निकिता दत्ता और अनिता दत्ता
निकीता के फिल्मी सफर में अक्सर उनकी बहन अनिता की झलक भी देखने को मिलती है, फिर चाहे बर्थडे सेलिब्रेशन हो, फैमिली ट्रिप हो या अनिता के बच्चों के साथ मस्ती हो। अपनी बहन के प्रति निकिता का यह प्यार और सम्मान दिखाता है कि स्टारडम चाहे जितना भी हो, परिवार और बहनों का साथ सबसे ऊपर होता है।

काजोल और तनीषा मुखर्जी
फेम और विरासत को जीते हुए, काजोल और तनीषा ने हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाया है। फिर चाहे एक दूसरे के प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करना हो या बचपन की यादों को जीना, मुखर्जी बहनें अपने रिश्ते में गरिमा, समझ और अपार समर्थन लेकर चलती हैं।

शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी
स्टाइल आइकॉन्स और आत्मीय बहनें, शिल्पा और शमिता का रिश्ता मज़बूती और संवेदनशीलता का मिश्रण है। साथ में डांस रियलिटी शोज़ में नाचने से लेकर निजी संघर्षों में एक-दूसरे का हाथ थामने तक, उन्होंने हमेशा ये दिखाया है कि सिर्फ भाई-बहन ही नहीं, बल्कि बहनें भी बिना शर्त प्यार निभा सकती हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!