Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 26 Jun, 2025 08:46 AM

फिल्म के साथ-साथ बोमन ने हाल ही में अपनी लेखन यात्रा के बारे में भी बात की—जिससे उनकी चर्चित राइटर्स कम्युनिटी Spiral Bound की शुरुआत हुई।
मुंबई। एक्टर-डायरेक्टर बोमन ईरानी इन दिनों अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म The Mehta Boys की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं। ये फिल्म उन्होंने ऑस्कर-विजेता लेखक एलेक्स डिनेलारिस के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म के साथ-साथ बोमन ने हाल ही में अपनी लेखन यात्रा के बारे में भी बात की—जिससे उनकी चर्चित राइटर्स कम्युनिटी Spiral Bound की शुरुआत हुई।
बोमन ने बताया, “जब मैं अपनी फिल्म लिख रहा था, तब मेरे मेंटर एलेक्स डिनेलारिस मुझे लगातार गाइड करते थे। कहते थे, ‘ये सीन काम नहीं कर रहा।’ मैंने न्यूयॉर्क के क्लबों में बैठ-बैठकर स्क्रीनराइटिंग सीखी। सेशन्स के बाद घर लौटते हुए अपने-आप से बातें करता, नोट्स बनाता, ताकि पूरे दिन की कहानी दिमाग में दोबारा चला सकूं।”
फिर आई महामारी। दोस्त और लेखक बार-बार कॉल करके सलाह मांगते। बोमन ने सोचा, “ये ज्ञान सिर्फ एक फिल्म तक क्यों सीमित रखें?” कई बार तो बोलते-बोलते गला सूख जाता था! तभी किसी ने कहा, “क्यों न ये सब Zoom पर सबके लिए किया जाए?”
बस फिर क्या था—1 अप्रैल को एक छोटा-सा सेशन शुरू किया। 10 लोग जुड़े। फिर 50। और आज Spiral Bound ने पूरे कर लिए हैं 785 सेशन!
बोमन मुस्कुराते हुए कहते हैं, “कोई भी इसमें जुड़ सकता है। एकदम मुफ्त! लेकिन एक चेतावनी है—ये सेशन्स बहुत एडिक्टिव हैं! जो एक बार आता है, वो बार-बार आता है। एक्टर्स, सिनेमैटोग्राफर्स, डिजाइनर्स, एडिटर्स—सबको यहां कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। अब तक हम 800 सेशन कर चुके हैं! हमारी ख्वाहिश है कि इससे इंडियन सिनेमा को फायदा हो, नए करियर बनें और लोगों के अंदर दमदार कैरेक्टर भी आए। मैं ये गर्व से कहता हूं—हम कुछ नहीं मांगते, बस सीखने की चाह होनी चाहिए!”