Updated: 13 Sep, 2025 12:17 PM

उमेेश शुक्ला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Ek Chatur Naar’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन अच्छी शुरुआत की है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उमेेश शुक्ला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Ek Chatur Naar’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन अच्छी शुरुआत की है। फिल्म ने ₹1.04 करोड़ (India NBOC, Day 1) का कलेक्शन किया है जो इसकी ओपनिंग को मजबूत बनाता है। ‘Ek Chatur Naar’ अपनी अनोखी कहानी और डार्क कॉमेडी के कारण दर्शकों का ध्यान खींच रही है। पहले दिन ही सिनेमाघरों में पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला और वर्ड ऑफ माउथ भी फिल्म के पक्ष में जा रहा है।
ताजगी भरी कहानी और दमदार परफॉर्मेंस
फिल्म की खासियत है उसका ताज़ा और हटकर नैरेटिव। इसके अलावा फिल्म की कास्ट दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की परफॉर्मेंस भी कमाल की थी। हंसी और सस्पेंस से भरपूर असामान्य प्लॉट। ये सब मिलकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा रहे हैं और वीकेंड पर फिल्म की ग्रोथ की संभावना दिख रही है।
प्रोडक्शन और टीम
फिल्म एक चतुर नार को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म टी-सीरीज की प्रस्तूति है और यह A Merry Go Round Studios के बैनर तले बनी है। फिल्म के निर्माता उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और ज़ीशान अहमद हैं। फिल्म के मेन लीड एक्टर्स दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश ने अपनी दमदार अदाकारी दिखाई है।