Edited By Mansi,Updated: 19 Dec, 2025 06:54 PM

सबसे अहम फैसला था धुरंधर को दो हिस्सों में बनाना। हिंदी सिनेमा में, वो भी बिना किसी पहले से स्थापित फ्रैंचाइज़ के, इस स्केल पर दो-भाग वाली फिल्म एक बड़ा रिस्क माना जाता है।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। धुरंधर की रिलीज़ के साथ इसके मजबूत बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने इंडस्ट्री का ध्यान खींचा, लेकिन बातचीत जल्दी ही आंकड़ों से आगे बढ़ गई। चर्चा उन फैसलों की होने लगी, जिनकी वजह से इतनी बड़ी और सुव्यवस्थित रिलीज़ संभव हो पाई। इन फैसलों के केंद्र में थीं जियो स्टूडियोज़ की प्रेसिडेंट ज्योति देशपांडे, जिनकी स्टूडियो-बिल्डिंग अप्रोच आज भारतीय सिनेमा में अलग पहचान बना रही है।
धुरंधर को दो हिस्सों में बनाना अहम फैसला
सबसे अहम फैसला था धुरंधर को दो हिस्सों में बनाना। हिंदी सिनेमा में, वो भी बिना किसी पहले से स्थापित फ्रैंचाइज़ के, इस स्केल पर दो-भाग वाली फिल्म एक बड़ा रिस्क माना जाता है। लेकिन यह फैसला लॉन्ग-टर्म सोच के साथ लिया गया था। कहानी को ऐसे मोड़ पर छोड़ा गया कि दर्शक आगे की यात्रा के लिए उत्सुक रहें। फिल्म की पकड़ रिलीज़ के बाद भी बनी रही और 2026 में आने वाले धुरंधर पार्ट 2 को लेकर एक्साइटमेंट अभी से दिखने लगी है।
फिल्म का खुद डिस्ट्रीब्यूशन किया
इसी के साथ जियो स्टूडियोज़ ने एक और अहम कदम उठाया फिल्म का खुद डिस्ट्रीब्यूशन करना। आमतौर पर स्टूडियोज़ इस जिम्मेदारी के लिए बाहरी पार्टनर्स पर निर्भर रहते हैं, लेकिन इस बार पूरी प्रक्रिया इन-हाउस रखी गई। इससे रिलीज़ प्लानिंग और एग्ज़ीक्यूशन पर बेहतर कंट्रोल मिला। थिएटर बिज़नेस का लंबा अनुभव रखने वाले दीपक शर्मा को डिस्ट्रीब्यूशन की कमान सौंपे जाने के बाद, धुरंधर की ऑल-इंडिया रिलीज़ इंडस्ट्री की सबसे सुव्यवस्थित रिलीज़ में गिनी गई।
धुरंधर जियो स्टूडियोज़ के हालिया ट्रैक रिकॉर्ड का हिस्सा है। 2024 में स्टूडियो ने मुनज्या, स्त्री 2, आर्टिकल 370, शैतान और लापता लेडीज़ जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्मों को सपोर्ट किया। 2025 में भी स्काईफोर्स और धुरंधर जैसी बड़ी फिल्मों के साथ मिसेज़ और साली मोहब्बत जैसी कंटेंट-ड्रिवन कहानियाँ सामने आईं। इस विविधता के बावजूद, हर फिल्म ने अपना दर्शक ज़रूर बनाया।
इन सबमें लापता लेडीज़ खास रही। फिल्म को देश-विदेश में सराहना मिली और इसे भारत की तरफ से ऑस्कर एंट्री के लिए चुना गया। इसने यह साबित किया कि ज्योति देशपांडे के नेतृत्व में जियो स्टूडियोज़ बड़े पैमाने और संवेदनशील कहानी दोनों को साथ लेकर चल सकता है।
डिजिटल स्पेस में भी यही सोच दिखाई देती है। 2025 में जियो स्टूडियोज़ ने नेटफ्लिक्स और ज़ी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 11 से ज़्यादा डायरेक्ट-टू-ओटीटी फिल्में रिलीज़ कीं। स्टूडियो के लिए ओटीटी कोई बैक-अप प्लान नहीं, बल्कि थिएटर के बराबर एक अहम स्तंभ है, जहां कंटेंट को उसी माध्यम के हिसाब से डेवलप किया जाता है।
इंडस्ट्री में ज्योति देशपांडे को एक साफ़-सोच वाली और भरोसेमंद लीडर के तौर पर देखा जाता है। बदलते दौर में उनका फोकस बड़े दावों से ज़्यादा मजबूत सिस्टम्स बनाने पर है। धुरंधर पार्ट 2 और थिएटर व डिजिटल दोनों के लिए मजबूत पाइपलाइन के साथ, जियो स्टूडियोज़ की यह यात्रा एक हिट फेज़ से कहीं आगे जाती दिख रही है और शायद यही भारतीय सिनेमा में ज्योति देशपांडे की सबसे बड़ी पहचान बनेगी।
धुरंधर एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर
धुरंधर एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर है, जिसे आदित्य धर ने लिखा, निर्देशित और प्रोड्यूस किया है। फिल्म को ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है और इसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में हैं। 2026 में आने वाला धुरंधर पार्ट 2 पहले से ही इंडस्ट्री की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल है।