Review: दिलजीत दोसांझ की ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ में सस्पेंस और ह्यूमर का दमदार संगम! यहां पढ़ें रिव्यू

Updated: 20 Jun, 2025 09:35 AM

diljit dosanjh starrer detective sherdil review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है फिल्म डिटेक्टिव शेरदिल...

फिल्म - डिटेक्टिव शेरदिल (Detective Sherdil)
स्टारकास्ट- दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), बोमन ईरानी (Boman Irani), डायना पेंटी (Diana Penty), रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah),बनिता संधू (Banita Sandhu),सुमित व्यास (Sumeet Vyas)
प्लेटफॉर्म- जी5 (Zee5)
डायरेक्शन- रवि छाबड़िया (Ravi Chhabria)
रेटिंग- 3.5*


Detective Sherdil: 20 जून को जी5 पर दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' रिलीज होने जा रही है। इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ बोमन ईरानी और डायना पेंटी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है जो हर मोड़ पर रोमांच और सस्पेंस से भरपूर है। यह फिल्म दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखने का वादा करती है। अगर आप सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कहानियों के शौकीन हैं तो 'डिटेक्टिव शेरदिल' आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म और क्या इसमें है कुछ खास!


कहानी
'डिटेक्टिव शेरदिल' एक रोमांचक मिस्ट्री फिल्म है जिसकी कहानी शुरू होती है एक बेहद अमीर व्यक्ति पंकज भट्टी बोमन ईरानी की रहस्यमयी हत्या से। इस हाई-प्रोफाइल केस की तहकीकात के लिए बुलाया जाता है मशहूर डिटेक्टिव शेरदिल उर्फ दिलजीत दोसांझ को, जो अपने जीनियस दिमाग और अनोखी जांच शैली के लिए जाना जाता है। जैसे-जैसे शेरदिल इस केस की गहराई में जाता है, शक की सुई पंकज भट्टी के घर के लोगों की तरफ मुड़ती है। हर एक सदस्य संदिग्ध नजर आता है — कोई बाहरी, कोई करीबी या फिर कोई बेहद भरोसेमंद इंसान। शेरदिल के साथ इस केस में डायना पैंटी भी नजर आती हैं जो उसकी जांच में अहम भूमिका निभाती हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या शेरदिल इस जटिल हत्या की गुत्थी सुलझा पाएगा? असली कातिल कौन है घर का कोई अपना या कोई बाहर से आया दुश्मन? इसी रहस्य और रोमांच से भरपूर है इस फिल्म की कहानी।


एक्टिंग
इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने डिटेक्टिव शेरदिल की भूमिका को बेहद प्रभावशाली ढंग से निभाया है। हर मोड़ पर उन्होंने अपने अभिनय से यह साबित किया कि वह एक शानदार परफॉर्मर हैं। बोमन ईरानी ने पंकज भट्टी के किरदार में पूरी गंभीरता और संजीदगी दिखाई वहीं डायना पैंटी ने भी अपने किरदार के साथ पूरी तरह न्याय किया है। चंकी पांडे का रोल भले ही छोटा था लेकिन उनकी मौजूदगी ने स्क्रीन पर गहरा असर छोड़ा। इसके अलावा रत्ना पाठक शाह, बनिता संधू और सुमित व्यास जैसे कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदारों को संजीदगी से निभाया है जिससे फिल्म का हर पल दर्शकों के लिए और भी ज्यादा जुड़ावभरा बन जाता है।


डायरेक्शन
फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल'का निर्देशन रवि छाबड़िया ने किया है जबकि इसके निर्माता अली अब्बास जफर हैं। रवि छाबड़िया ने फिल्म को बड़े ही शानदार अंदाज में डायरेक्ट किया है जिससे यह हर मोड़ पर दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहती है। फिल्म का नैरेटिव इतना रोचक है कि यह आपको एक भी पल बोर नहीं होने देती। हर सीन को बारीकी और दिलचस्पी के साथ पेश किया गया है जिससे दर्शकों की जिज्ञासा कहानी के अंत तक लगातार बनी रहती है। निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी और स्क्रीनप्ले मिलकर फिल्म को एक मजबूत और यादगार मर्डर मिस्ट्री बना देते हैं।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!