Updated: 29 Aug, 2025 05:23 PM

अपनी सालाना लालबाग यात्रा की तस्वीरें शेयर करते हुए कंटेंट क्वीन एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “लालबागचा राजा!!!! बप्पा”
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जानी मानी फिल्ममेकरऔर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भगवान गणेश के आशीर्वाद लेने के लिए प्रतिष्ठित लालबागचा राजा का दौरा किया। बता दें कि एकता कपूर सालों से अपने घर में बप्पा का स्वागत करती आ रही हैं, साथ ही साथ वह किसी परंपरा की तरह ही हर साल लालबागचा राजा का दर्शन भी करती है।
अपनी सालाना लालबाग यात्रा की तस्वीरें शेयर करते हुए कंटेंट क्वीन एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “लालबागचा राजा!!!! बप्पा”
View this post on Instagram
A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 30 यादगार साल पूरे करने के मौके पर, एकता कपूर ने हाल ही में एक और खास उपलब्धि हासिल की है, उन्होंने क्रिटिक्स द्वारा सराही गई फिल्म कटहल की को-प्रोड्यूसर के तौर पर अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है।
आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो, एकता कपूर लगातार नए और बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर आगे बढ़ रही हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में VVAN का नाम शामिल है, जिसे TVF के साथ मिलकर बनाया गया है। इसमें बतौर लीड सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया नजर आने वाले हैं। दूसरी तरफ सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला है, जिसे प्रियदर्शन द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है, इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा, एकता कपूर ने अपने मशहूर और दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी को वापस लाया है। शो को देखते हुए बड़े होने वाले दर्शकों के लिए यह बेहद खास है।