बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही खुशी कपूर को, बड़ी बहन जाह्नवी कपूर ने दी खास सलाह

Edited By Updated: 20 Oct, 2022 10:52 AM

elder sister jhanvi kapoor gave special advice to khushi kapoor

जाह्नवी ने कहा, 'कभी किसी एक्टर को डेट मत करना। मुझे लगता है कि, जिस तरह से मैं और खुशी हैं, हमारे लिए यही बेहतर है।'

मुंबई। बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं जाह्नवी कपूर। साल 2018 में बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद आज जाह्नवी एक खास मुकाम तक पहुंच गई हैं। जाह्नवी के बाद अब उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली है, और इसी के चलते जाह्नवी ने अपनी छोटी बहन को एक खास सलाह दी है। हालांकि ये सलाह प्रोफेशनल लाइफ से नहीं बल्की पर्सनल लाइफ से जुड़ी है। जाह्नवी ने कहा कि, उन्होंने अपनी बहन को कहा है कि, कभी किसी एक्टर को डेट मत करना। ये सलाह जाह्नवी ने अपने एक्सपीरियंस को लेकर कहा है, या कोई और बात है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

PunjabKesari

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी से पूछा सवाल किया गया कि, वह अपनी बहन को क्या एक खास सलाह देना चाहेंगी? तो जाह्नवी ने कहा, 'कभी किसी एक्टर को डेट मत करना। मुझे लगता है कि, जिस तरह से मैं और खुशी हैं, हमारे लिए यही बेहतर है।' 

खुशी कपूर जल्द ही जोया अख्तर के अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है। ये नेटफ्लिक्स में रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म के जरिए खुशी के अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना और अमिताभ बच्चन के नाति अग्स्त्या नंदा भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।

PunjabKesari

अगर जाह्नवी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो, जल्द ही उनकी फिल्म ‘मिली’ रिलीज होने वाली है, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा वह ‘बवाल’ और ‘मिस्टर, मिसेज माही’ में नजर आएंगी। ‘बवाल’ में वह और वरुण धवन साथ काम कर रही हैं, जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। वहीं ‘मिस्टर और मिसेज माही’ एक स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वह और राजकुमार राव लीड रोल में हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!