Interview: Half CA की कास्ट से खास बातचीत, जानें सीरीज के पीछे की मेहनत और अनकहे किस्से

Updated: 28 Aug, 2025 12:44 PM

exclusive interview of half ca cstarcast with punjab kesari

प्रीत कमानी, अहसास चन्ना और ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ओटीटी की दुनिया में Half C.A का पहला सीज़न दर्शकों को बेहद पसंद आया। अब इसका दूसरा सीज़न भी रिलीज़ हो चुका है। इस सीरीज में  अहसास चन्ना, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, रोहन जोशी, प्रीत कमानी और अनमोल कजानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह सीरीज 27 अगस्त को अमेजन एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है। इस सीजन में आपको एक सीए के जीवन की वो कठिनाइयां देखने को मिलेगी जो कहीं न कहीं नजरअंदाज हो जाती हैं। इस सीरीज को  प्रतीश मेहता ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज के बारे में स्टारकास्ट प्रीत कमानी, अहसास चन्ना और ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश...  

ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी
सवाल- पहले सीजन को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। कैसा अनुभव रहा?
जवाब- बहुत सुकून मिला। पूरी टीम ने काफी मेहनत की थी और उसे आगे बढ़ाया। खास बात यह है कि जब ऑडियंस किसी शो को अपना बना लेती है और आगे शेयर करती है तो लगता है कि हमारी मेहनत रंग लाई। जैसे एक लंबी मैराथन के बाद मशाल ऑडियंस के हाथ में सौंप दी हो।

सवाल- आपके किरदार के बारे में बताइए और ये आपके पहले सीजन के किरदार से कितना अलग है?
जवाब- देखिए मेरे किरदार में पिछले सीजन के मुकाबले बदलाव देखने को मिलेगा। इस सीजन में आपको नीरज भैया का अलग ही रूप देखने को मिलेगा। पिछले सीजन में जैसे आरची हमेशा नीरज भैया के पास जाती थी और उनसे सलाह लेती थी इसके अलावा ये कि नीरज भैया कभी गलती नहीं कर सकते लेकिन इस सीजन में आप देखेंगे कि नीरज भैया एक इंसान बने जिनके जीवन में तकलीफें हैं और उनसे गलती भी हुई। इसमे आप देखेंगे कि सिर्फ आपका काम ही आपका वजूद नहीं हो सकता बल्कि आपका एक जीवन भी होता है। 

सवाल- आप बीएससी के छात्र रहे हैं तो फिर एक्टिंग में कैसे आए?
जवाब- जी देखिए मैं एक साइंस का स्टूडेंट था और हमारी सोसाइटी में ऐसा कहा जाता है कि अच्छे से पढ़ो और अच्छे नंबर लाओ तो मैं जब मैं बीएससी कर रहा था तो मुझे इसका अहसास हुआ कि मैं इसमे अच्छा नहीं कर पाऊंगा और खुश भी नहीं रह पाऊंगा। उस दौरान मैंने स्टेज शोज में हिस्सा लेना शुरू किया और मुझे देखने को मिला कि लोग मुझे सुन रहे हैं और अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। तो मुझे पहचान इस काम की वजह से मिली। इसके लिए मैंने एफटीआई किया क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि एक्टिंग करनी है तो सीखना भी पड़ेगा। यह एक तरह का प्रमाण है। 

अहसास चन्ना

सवाल- सीजन 2 में ‘आर्टिकलशिप’ की बात होगी। असल में यह क्या होता है?
जवाब- C.A कोर्स में आर्टिकलशिप बहुत अहम हिस्सा है। यह बिल्कुल प्रैक्टिकल्स की तरह है जहां स्टूडेंट्स असली काम का अनुभव लेते हैं। लेकिन मुश्किल यह होती है कि पढ़ाई और आर्टिकलशिप दोनों साथ करना पड़ते हैं। यही बैलेंस, प्रेशर और रिलेशनशिप्स पर असर इस सीज़न में खूबसूरती से दिखाया गया है।

सवाल- आप बचपन से एक्टिंग कर रही हैं और काफी बार आपको मॉल में भी देखा जाता है तो कभी लगा नहीं कि लोग घेर लेंगे?
जवाब- नहीं मुझे तो अच्छा लगता है और मेरे ख्याल से आप एक एक्टर भी इसलिए बनते हो क्योंकि आपको अटेंशन मिले। मैं कभी इन चीजों से परेशान नहीं होती बल्कि मुझे मजा आता है। मैं आपको एक किस्सा बताऊ हम एक शूट मरीन ड्राइव पर शूट कर रहे थे जो जैसे ही मैंने मास्क उतारा तो लोग मुझसे बात करने लगे और मैं भी उनके साथ अच्छे से इन्वॉल्व हुई।

सवाल- आप बचपन से एक्टिंग कर रही हैं। अब क्या बदलाव महसूस होता है?
जवाब- बचपन में मुझे “चाइल्ड एक्टर” की तरह ट्रीट किया जाता था। लेकिन मैंने सेट पर ही सबकुछ सीखा। अब हर फेज़ के साथ मेरे किरदार भी बदल रहे हैं। पहले स्टूडेंट्स के रोल थे अब और मैच्योर रोल मिल रहे हैं। यह सफर बहुत रिवॉर्डिंग रहा है।

सवाल- बिग बॉस का नया सीजन आ चुका है। क्या आप जाना चाहेंगी?
जवाब- मैं कभी नहीं जाऊंगी। मुझे लगता है कि मैं इतनी स्ट्रॉन्ग नहीं हूं कि वहां स्ट्रेटेजी और माइंड गेम खेल सकूं। मैं तो वहां जाते ही बीमार हो जाऊंगी और फिर मुझे मेरी मम्मी चाहिए। ये एक मेंटली स्ट्रॉन्ग इंसान के लिए है और मैं इतनी मजबूत नहीं हूं तो मैं नहीं जाना चाहूंगी लेकिन मैं देखूंगी जरूर। 

प्रीत कमानी

सवाल- आपके किरदारों में क्या बदलाव दिखेंगे?
जवाब- मेरे कैरेक्टर में इस बार और प्यार बढ़ा है। बहुत कम लोग जानते हैं कि पिछले सीजन में वो एक स्पेशल अपीयरेंस था। शायद दर्शकों को वो कैरेक्टर पसंद आया तो इस कैरेक्टर की कहानी आगे बढ़ी और इस सीजन में आप देखेंगे कि असल में सीए बनना अकेले की जर्नी नहीं है। इसमें परिवार और दोस्तों का बड़ा रोल होता है। ठीक वैसे ही जैसे एक्टिंग में बिना सपोर्ट सिस्टम कुछ भी आसान नहीं होता।

सवाल- सेट पर कोई मज़ेदार किस्सा?
जवाब- सीजन 2 में एक रोमांटिक सीक्वेंस है जहां अहसास और मैं डेट पर हैं और बारिश होने लगती है। ये शूट नासिक में हुआ था और नकली बारिश करवाई गई थी लेकिन हमे असल में भीगते और ठंड में कांपते हुए रोमांस करना पड़ा। ये शूट रात के 3 बजे करीब हुआ था लेकिन सच में मज़ा बहुत आया था।

सवाल- आपने एक्टिंग कैसे सीखी, क्या कोई क्लास जॉइन की थी?
जवाब- नहीं, मैंने कभी कोई एक्टिंग क्लास जॉइन नहीं की। बचपन से ही मैं बहुत ऑब्जर्व करता था। जब पापा मुझे फिल्में दिखाते थे तो वे अक्सर फिल्म को रोककर समझाते थे कि किसी सीन में क्या हो रहा है और क्यों। वहीं से मेरी समझ बननी शुरू हुई। इसके अलावा मैंने अपनी गलतियों से भी बहुत कुछ सीखा है। सेट पर मैं हर चीज को ध्यान से देखता हूं और कोशिश करता हूं कि हर अनुभव से कुछ नया सीखूं ताकि वही गलती दोबारा न हो।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!