प्राइम वीडियो की मूवी 'द मेहता बॉयज' का 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल पर होगा प्रीमियर

Updated: 02 Sep, 2024 06:14 PM

exclusive world premiere of  the mehta boys  announced

प्राइम वीडियो जो इंडिया का पॉपुलर एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म बन चुका है, उन्होंने अपनी हाइली एंटीसिपेटेड ओरिजिनल मूवी 'द मेहता बॉयज' की एक्सक्लूसिव वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो जो इंडिया का पॉपुलर एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म बन चुका है, उन्होंने अपनी हाइली एंटीसिपेटेड ओरिजिनल मूवी 'द मेहता बॉयज' की एक्सक्लूसिव वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की है। ये फिल्म 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (CSAFF) में 19 से 22 सितंबर 2024 के बीच दिखाई जाएगी।

यह फिल्म 20 सितंबर को फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट पर दिखाई जाएगी। ईरानी मूवीटोन एलएलपी और चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी द्वारा निर्मित और बोमन ईरानी, ​​दानेश ईरानी, ​​विकेश भूटानी और शुजात सौदागर द्वारा निर्मित 'द मेहता बॉयज' का डायरेक्शन बोमन ईरानी ने किया है। स्क्रीनप्ले ईरानी और अलेक्जेंडर डिनेलारिस जूनियर द्वारा लिखी गई है जिन्होंने फिल्म 'बर्डमैन' के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर जीता था। फिल्म में बोमन ईरानी, ​​अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप जैसे बेहद टैलेंटेड एक्टर्स हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

'द मेहता बॉयज' एक बाप और बेटी की कहानी है जिनके बीच मतभेद होते हैं लेकिन उन्हें 48 घंटे एक साथ बिताने के लिए मजबूर किया जाता है। यह फिल्म उनकी मुश्किल यात्रा को दिखाती है साथ ही बाप-बेटी के रिश्ते में अक्सर मौजूद उलझन पर गहराई से नजर डालती है।

20 सितंबर को स्क्रीनिंग के बाद जाने-माने अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता बोमन ईरानी, ​​लेखक अलेक्जेंडर डिनेलारिस जूनियर, अभिनेता अविनाश तिवारी और श्रेया चौधरी और निर्माता दानेश ईरानी और अंकिता बत्रा के साथ चर्चा होगी। अगले दिन 21 सितम्बर को बोमन ईरानी और अलेक्जेंडर डिनेलारिस जूनियर 'द मेहता बॉयज' के राइटिंग प्रोसेस पर एक मास्टर क्लास रखेंगे।

इस साल शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल साउथ एशियाई फिल्म मेकर्स के टेलेंट और क्रिएटिविटी को दिखाने के 15 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। अपनी शुरुआत से लेकर अब तक इस फेस्टिवल ने टेलेंटेड लोगों को शिकागो के दर्शकों के साथ अपनी अनोखी कहानियों और विचारों को साझा करने का मौका दिया है। अलग -अलग फिल्म्स के जरिए CSAFF साउथ एशियन सिनेमा की डायवर्सिटी और उसके दुनिया भर के फिल्म इंडस्ट्री पर असर दिखाता है।

Source: Navodaya Times

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!