जूनियर NTR ने की कांताराः चैप्टर 1 संग ऋषभ शेट्टी की जमकर तारीफ, जानें क्या कहा

Updated: 29 Sep, 2025 05:40 PM

junior ntr praises rishabh shetty for kaantara

होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी की कांताराः चैप्टर 1 इस साल की सबसे बड़ी सिनेमैटिक अनुभव बनकर सामने आई है। 2022 में कांतारा की ज़बरदस्त सफलता के बाद दर्शक इसके प्रीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी की कांताराः चैप्टर 1 इस साल की सबसे बड़ी सिनेमैटिक अनुभव बनकर सामने आई है। 2022 में कांतारा की ज़बरदस्त सफलता के बाद दर्शक इसके प्रीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में, अब जब ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, तो दर्शक इसमें रोंगटे खड़े कर देने वाले पल और दिल को छू जाने वाले विजुअल्स देख पा रहे हैं। ये ट्रेलर सिर्फ उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है, बल्कि उसे पार करने में कामयाब रहा है। कहना होगा कि उसने ऐसा सिनेमैटिक तूफ़ान खड़ा कर दिया जैसा पहले कभी नहीं हुआ। इतिहास रचते हुए, ट्रेलर ने सिर्फ़ 24 घंटे में 107 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ और 3.4 मिलियन से ज़्यादा लाइक्स हासिल किए हैं। अपनी सफलता की लिस्ट में एक और नाम जोड़ते हुए, यह ट्रेलर एक ही दिन में सबसे ज्यादा शेयर किया गया ट्रेलर भी बन गया है।

'कांतारा: चैप्टर 1' का ट्रेलर सफलता के नए रिकॉर्ड बना रहा है। जहाँ इसे हर तरफ से ज़बरदस्त प्यार और तारीफ मिली है, वहीं 24 घंटों में सबसे ज़्यादा शेयर किया गया ट्रेलर होने का इसका रिकॉर्ड सबसे खास है। अभी तक, ट्रेलर को 160 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। ये सच में ट्रेलर की सफलता दिखाता है, क्योंकि व्यूज़ कभी-कभी नकली हो सकते हैं, लेकिन शेयर करना दर्शकों की असली उत्सुकता को दिखाता है। ये भी साफ झलकता है कि लोग इस फ़िल्म पर गर्व महसूस कर रहे हैं और इसे अपना मान चुके हैं।

हाल ही में, फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' का तेलुगु प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें जूनियर NTR ने शिरकत की और फिल्म की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने बताया कि यह कहानी उन्हें बहुत अपनी सी लगती है, जिसने उन्हें बचपन में सुनी गई कहानियों की याद दिला दी। अपनी प्यारी यादों को साझा करते हुए, जूनियर NTR ने अपने परिवार की जड़ों को याद करते हुए कहा, "मैंने कभी सोचा नहीं था कि जिन कहानियों को सुनकर मैं बड़ा हुआ हूँ, वे एक दिन पर्दे पर जिंदा हो उठेंगी। जब मैंने 'कांतारा: चैप्टर 1' में उन्हीं कहानियों को देखा, तो ऋषभ ने मुझे हैरान कर दिया। मैं हमेशा सोचता था कि उनका कौन सा पक्ष ज़्यादा हावी है एक्टर या फिल्म मेकर। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि वह सिनेमा के सभी 24 क्राफ्ट्स पर हावी हैं। अगर वह नहीं होते, तो यह फिल्म इतने बड़े पैमाने पर मौजूद नहीं होती।"

जूनियर NTR ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें फिल्म की मेकिंग को करीब से देखने का मौका कैसे मिला, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे 'कांतारा चैप्टर 1' बनाने के लिए उन्होंने कितनी कड़ी मेहनत की, इसे करीब से देखने का मौका मिला। इसे बनाना आसान नहीं है। आपने इसे सोशल मीडिया पर देखा होगा। वह मुझे अपने होम टाऊन के पास एक मंदिर में ले गए, जहाँ पहुँचने के लिए आपको पानी से होकर गुज़रना पड़ता है।" उन्होंने आगे कहा, "वहाँ मंदिर तक जाने का कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने एक रास्ता बनाया, क्योंकि उन्होंने वहाँ शूटिंग के लिए एक सेट-अप लगाया था। यह इंसान के बस की बात नहीं है। अगर ऋषभ सर नहीं होते, अगर उनकी टीम नहीं होती जिसने उन पर विश्वास किया, तो मुझे सच में नहीं लगता कि 'कांतारा चैप्टर 1' के लिए कुछ भी मुमकिन हो पाता।"

जूनियर NTR ने साझा किया कि ऋषभ शेट्टी ने साल 2024 में उडुपी के कृष्ण मंदिर में दर्शन की व्यवस्था करके उनकी माँ की एक लंबे समय से संजोई इच्छा भी पूरी की थी। ​ऋषभ के नजरिए को असाधारण बताते हुए, जूनियर NTR ने कहा कि यह फिल्म उनके बिना मुमकिन नहीं थी। उन्होंने साझा किया, "ऋषभ के बिना, ऐसा नहीं हो पाता। उन्होंने हमें परिवार की तरह स्वागत किया। तभी मैंने 'कांतारा: चैप्टर 1' बनाने में लगी अथाह मेहनत को देखा। उनके और उनकी टीम के बिना इस तरह की फिल्म बनाना इंसानों के बस की बात नहीं है। वहाँ कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने एक रास्ता बनाया क्योंकि उन्हें वहाँ शूटिंग करनी थी। इस फिल्म ने इसी तरह के समर्पण की माँग की थी।"

कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है।

इसके अलावा, होम्बले फिल्म्स 2022 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की विरासत को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मेकर्स ने 'कांताराः चैप्टर 1' के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट के साथ एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें 500 से ज़्यादा कुशल फाइटर्स और 3,000 लोग शामिल हैं। यह सीक्वेंस 25 एकड़ में फैले एक पूरे शहर में, ऊबड़-खाबड़ इलाके में 45-50 दिनों के दौरान फिल्माया गया था, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े सीक्वेंसेज में से एक बनाता है।

यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुँचेगी। फिल्म 'कांताराः चैप्टर 1' के साथ, होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है। यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!