Miss World Opal Suchata exclusive interview: ताज पहनते समय आखों में आंसू और मन में परिवार था

Updated: 04 Jun, 2025 05:53 PM

miss world opal suchata exclusive interview with punjab kesari

सुचाता ने मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स/जगबाणी/हिंद समाचार से खास बातचीत की।

नई दिल्ली। हैदराबाद में आयोजित हुई मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग श्री ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। 108 सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए ओपल ने ये उपलब्धि अपने नाम की। सुचाता ने ये कारनामा 21 साल की उम्र में कर दिखाया है। मिस वर्ल्ड 2025 मिस वर्ल्ड पेजेंट का 72वां संस्करण था जो 31 मई 2025 को हैदराबाद , तेलंगाना , भारत के हाईटेक प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित किया गया था। चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ने आयोजन के अंत में थाईलैंड की सुचाता चुआंगश्री को ताज पहनाया। यह पहली बार है जब थाईलैंड ने पेजेंट के इतिहास में जीत हासिल की है। भारत ने यह खिताब 2017 में अपने नाम किया था । इस संस्करण में बॉलीवुड अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज और ईशान खट्टर ने अपनी शानदार परफारमेंस से समां बांधा। सुचाता ने मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स/जगबाणी/हिंद समाचार के लिए संवाददाता ज्योत्सना रावत से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश...

1.  मिस वर्ल्ड बनने के तुरंत बाद सबसे पहले मन में क्या आया और आपने सबसे पहले किससे बात की?

जैसे ही मैं जीती सबसे पहले मैंने अपनी मां से बात की फिर कुछ दोस्त और मेरी टीम से बात हुई उन सबकी मेहनत के चलते आज मैं यहां तक पहुंच पाई हूं। मैं बस अब इस ताज को अपने देश थाईलैंड लेकर जाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।' जिस पल मैनें ताज पहना उस वक्त मेरी आंखों के सामने सिर्फ मेरा परिवार, मेरे लोग और मेरी टीम थी। मेरे लिए वह पल शब्दों में कह पाना आसान नहीं है। 

2. ओपल फॉर हर के लिए आप क्या कहना चाहेंगी? 
 
मैं जब 16 साल की थी तब मैंने ब्रेस्ट कैंसर कैंपेन शुरू किया था जिसका नाम Opal For Her था। सुचाता ने बताया की उन्हें उस वक्त ब्रेस्ट में गांठ हुई थी और उन्होंने सर्जरी करवाकर वो गांठ निकलवाई थी। तभी से उन्होंने महिलाओं के बीच ब्रेस्ट कैंसर और उससे जुड़ी सावधानियों को लेकर जागरूकता फैलाने का सोचा। इसी सोच के साथ उन्होंने ‘ओपल फॉर हर’ नामक पहल की शुरुआत की, जो थाईलैंड में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक प्रभावशाली सामाजिक आंदोलन बन चुका है।

3. बॉलीवुड में आप किस हीरो-हिरोइन को जानती हैं और क्या भविष्य में आप काम करना चाहेंगी?
 
हां बिल्कुल मुझे मौका मिला तो मैं बॉलीवुड मे जरूर काम करूंगी। आगे उन्होंने बताया कि वे सिर्फ आलिया भट्ट को जानती हैं, उन्होंने आलिया फिल्म 'गंगूबाई' भी देखी है यही नहीं सुचाता ने यह भी बताया कि आलिया की 'गंगूबाई' थाईलैंड में काफी फेमस है।

4. आपको किन चीजों का शौक है। 

सुचाता ने बताया कि उन्हें उकेलेल (एक प्रकार का म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट) बजाना बहुत पसंद है। उन्हें पेट्स पालने का काफी शौक है। ओपल के पास पांच डॉग और 16 बिल्लियां हैं।  इसके अलावा उन्हें सामाजिक कार्य करने में भी रुचि है।

5. आप अपने जैसी युवा लड़कियों को जो जीवन में कुछ करना चाहती हैं उन्हें क्या संदेश देंगी?

भारत और दुनिया भर की सभी लड़कियों के लिए मेरा एक खास संदेश है जो उनके स्वास्थ्य और ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए है। इसके साथ-साथ मैं आप सभी से यह कहना चाहती हूं कि खुद पर भरोसा रखना सबसे जरूरी है। अपने सपनों को पहचानिए, और उन्हें पूरा करने के लिए पूरे दिल से मेहनत कीजिए। मुझे लगता है कि  एक महिला हर चुनौती को पार कर सकती है और असंभव को भी संभव बना सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!