नवजोत सिंह सिद्धू ने लॉन्च किया इंडियाज़ गॉट टैलेंट का नया सीजन

Updated: 13 Sep, 2025 05:57 PM

navjot singh sidhu launches the new season of india s got talent

नवजोत सिंह सिद्धू की प्रमो में दमदार लाइन “दुनिया में सबसे बड़ा रोग, मेरे बारे में क्या कहेंगे लोग”,  उन लोगों की परेशानियों को दिखाती है जिन्हें समाज की सोच रोकती है।

नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू की प्रमो में दमदार लाइन “दुनिया में सबसे बड़ा रोग, मेरे बारे में क्या कहेंगे लोग”,  उन लोगों की परेशानियों को दिखाती है जिन्हें समाज की सोच रोकती है। ये लाइन टैलेंट्स को प्रेरित करती है कि वो ऐसे बंधनों से ऊपर उठकर बिना किसी डर अपने सपनों का पीछा करें। इंडियाज़ गॉट टैलेंट के पहले प्रोमो में आने वाले सफर की बस एक झलक दिखाई गई है, जिसमें टैगलाइन “जो अजब है, वो गजब है” इस सीज़न की असली रूह को बखूबी पेश करती है।

शो के बारे में बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं, “मैं उन टैलेंट्स को देखने के लिए उत्साहित हूँ जो अनोखे, क्रिएटिव हैं और इतनी हिम्मत रखते हैं कि आम सोच को चैलेंज कर सकें। ये कमाल के टैलेंट्स न सिर्फ पूरे देश को हैरान करने वाले हैं बल्कि अनगिनत लोगों को अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित भी करने वाले हैं!”

प्रोमो लिंक्स:

इंडियाज़ गॉट टैलेंट का प्रीमियर 4 अक्टूबर 2025 से, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!