नेटफ्लिक्स ने किया ‘शनीवार’ को ‘फनीवार’, कपिल शर्मा की कॉमेडी से गूंजा गुरुग्राम

Updated: 18 Nov, 2024 03:31 PM

netflix changed  saturday  to  funnywar

क्या होता है जब कपिल शर्मा, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और राजीव ठाकुर एक मंच पर आते हैं? जवाब है- हंसी का बवाल!

नई दिल्ली। क्या होता है जब कपिल शर्मा, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और राजीव ठाकुर एक मंच पर आते हैं? जवाब है- हंसी का बवाल! गुरुग्राम के एम्बियंस मॉल में द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 की टीम ने कॉमेडी का ऐसा धमाका किया कि दर्शक झूम उठे। मॉल हर तरफ से भरा हुआ था, जहां हजारों फैंस अपने पसंदीदा कॉमेडी सितारों की एक झलक पाने के लिए जमा हुए थे। हर उम्र के फैंस शो का हिस्सा बने, जिनमें महिलाओं का ग्रुप, एक बुजुर्ग जोड़ा और एक यंग बेली डांसर समेत कई लोग अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाने स्टेज पर पहुंचे।

इस बार कपिल शर्मा सिर्फ जोक्स तक सीमित नहीं रहे, बल्कि एक रॉकस्टार अवतार में नजर आए। माइक हाथ में लेकर और आंखों में चमक लिए, कपिल की गानों की इम्प्रोवाइज्ड परफॉर्मेंस ने भीड़ को दीवाना बना दिया। शो के दौरान, दर्शकों के जबरदस्त उत्साह को देखते हुए कपिल ने कहा,
“बहुत अच्छा लग रहा है यहां आके। दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा, आप इतना दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं। सही कहते हैं कि दिल्ली है दिलवालों की, और गुरुग्राम है गुड़ (जैगरी) वालों का!”

कीकू शारदा ने अपने डांस ऑफ से दर्शकों को खूब हंसाया। अपने आइकॉनिक कैरेक्टर्स के बीच इतनी तेजी से स्विच किया कि लोग उनकी एनर्जी और टाइमिंग देखकर हैरान रह गए। वहीं राजीव ठाकुर के साथ उनकी जोड़ी ने रैपिड-फायर जोक्स और मजेदार हरकतों से सबको ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।

सुनील ग्रोवर भी दर्शकों के बीच छाए रहे। उनकी हाजिरजवाबी और सहज बातचीत ने इस कॉमेडी शो को और भी खास बना दिया। लेकिन मस्ती यहीं खत्म नहीं हुई। यह कॉमिक चौकड़ी शनीवार को हंसी के मेले में बदलने में कामयाब रही। सेल्फी, हाई-फाइव और ऑन-द-स्पॉट जोक्स के साथ यह इवेंट दिल छू लेने वाला बन गया।

अगर यह ‘फनीवार मेला’ कुछ संकेत देता है, तो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 कॉमेडी का पिटारा साबित होगा। गुरुग्राम ने जोश दिखाया, और शो की स्टार टीम ने धमाका किया।

अभी देखें और हंसी के इस पागलपन का हिस्सा बनें—स्ट्रीम करें द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर!

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!