लव, ड्रामा और सरप्राइज केमिस्ट्री, जब बॉलीवुड की नई ऑन-स्क्रीन जोड़ियां चौंकाती हैं

Updated: 05 Sep, 2025 05:32 PM

new on screen couples of bollywood surprised

सिनेमा में तब एक अलग ही रोमांच पैदा होता है जब दो ऐसे कलाकार पहली बार साथ आते हैं, जिन्होंने इससे पहले कभी स्क्रीन साझा नहीं की होती।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिनेमा में तब एक अलग ही रोमांच पैदा होता है जब दो ऐसे कलाकार पहली बार साथ आते हैं, जिन्होंने इससे पहले कभी स्क्रीन साझा नहीं की होती। बॉलीवुड हमेशा अपनी यादगार जोड़ियों के लिए जाना जाता है कुछ आइकॉनिक, कुछ अप्रत्याशित और कुछ जो दर्शकों को अपने ताज़गी भरे आकर्षण से चौंका देती हैं। इस सीज़न चर्चा उन नई जोड़ियों की है, जो बड़े पर्दे पर रोमांस, ड्रामा और सरप्राइज़ केमिस्ट्री का नया रंग भरने जा रही हैं।

अवनीत कौर और शंतनु माहेश्वरी- लव इन वियतनाम
बेस्टसेलर उपन्यास Madonna in a Fur Coat से प्रेरित इस क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी में अवनीत और शंतनु की जोड़ी पहली बार नजर आएगी। दोनों का यूथफुल चार्म और नैचुरल केमिस्ट्री एक दिल छू लेने वाली रोमांटिक कहानी को परदे पर जीवंत करने वाली है।

रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा- सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
करण जौहर की इस रोमांटिक कॉमेडी में रोहित सराफ के बॉयिश चार्म और सान्या मल्होत्रा के बहुमुखी अभिनय का ताज़ा संगम होगा। उनकी जोड़ी फ्रेश, क्वर्की और रिलेटेबल लग रही है, जो दर्शकों को एक मजेदार और हल्की-फुल्की प्रेम कहानी देने का वादा करती है।

दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश- एक चतुर नार
ग्लैमर और इमोशन के मेल से सजी यह फिल्म हीरो हीरोइन इंडस्ट्री की चमक-दमक और अराजकता को दिखाएगी। दिव्या और नील की जोड़ी फिल्म में गहराई और स्टार पावर दोनों लेकर आ रही है, जिसे लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

सिद्धांत चतुर्वेदी और वामीका गब्बी- दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग
हमेशा चार्मिंग नजर आने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी इस बार दमदार परफॉर्मर वामीका गब्बी के साथ नज़र आएंगे। दोनों की जोड़ी फिल्म में नया स्पार्क और स्टाइल जोड़ने वाली है। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट में जया बच्चन भी अहम भूमिका में हैं।

धनुष और कृति सैनन- तेरे इश्क में
आनंद एल. राय की बहुप्रतीक्षित फिल्म में धनुष और कृति की जोड़ी पहली बार देखने को मिलेगी। धनुष का रॉ इंटेंसिटी से भरा अभिनय और कृति का सहज ग्रेस इस फिल्म को एक गहरी और भावनात्मक प्रेम कहानी बनाने वाला है, जो लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ सकती है।

 

 

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!