पटाका श्रीलीला अब पुष्पा 2 के डांस नंबर से मचा रही हैं धमाल, दर्शकों में है हलचल

Updated: 21 Nov, 2024 02:13 PM

pataka srileela dance number of pushpa 2

साउथ इंडियन फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस श्रीलीला पुष्पा 2: द रूल में एक स्पेशल गाने के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

नई दिल्ली। साउथ इंडियन फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस श्रीलीला पुष्पा 2: द रूल में एक स्पेशल गाने के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन फिर से पुष्पा राज के रूप में वापसी करते नजर आने वाले हैं, जबकि रश्मिका मंदाना, श्रीवल्ली के किरदार में नजर आएंगी। बता दें कि श्रीलीला का गाना फिल्म के जोश को और बढ़ा देगा, जो पहले से ही दर्शकों के बीच माहौल बनाने के लिए तैयार है।

दिवाली के मौके पर फुलझड़ी के पैकेट पर श्रीलीला की तस्वीरों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। सभी इस हसीना की खूबसूरती को देख अपनी नजरे नहीं हटा पा रहे थे। ऐसे में दिवाली में अपनी चमक बिखेरने के बाद अब, श्रीलीला पुष्पा 2 में अपनी अदाओं से सभी को घायल करने वाली हैं। 

बता दें कि इस बार मेकर्स को पुष्पा 2 में स्पेशल सॉन्ग के लिए एक यंग फेस की तलाश थी, जो आखिर में जाकर श्रीलीला पर खत्म हुई। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की पुष्पा: द राइज़ के गाने ऊ अंतवा की तरह ही यह गाना भी सभी के सर चढ़कर बोलने वाला है। यानी दिवाली में नजर आया पटाखा अब पुष्पा में धमाल करने वाला है।

अब, अल्लू अर्जुन साउथ इंडिया की डांसिंग क्वीन श्रीलीला के साथ डांस करने के लिए तैयार हैं। साल की सबसे बड़ी फिल्म में एक स्पेशल सॉन्ग के लिए वह एक बेहतरीन चॉइस हैं। इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।

हाल की फिल्मों में अपने दमदार परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर श्रीलीला को पुष्पा 2: द रूल में एक बड़े, हाई-एनर्जी गाने में दिखाया जाएगा। यह गाना फिल्म का एक प्रमुख आकर्षण होने की उम्मीद है और इसमें श्रीलीला ग्लैमरस लुक में दिखाई देंगी।

पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। पुष्पा 2 के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च के बाद अब देश से लेकर दुनिया भर के फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और फिल्म का निर्माण माइश्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है, जबकि म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!