Edited By Mansi,Updated: 09 Dec, 2025 12:09 PM

बॉर्डर 2 के लिए यह एक अहम पल है, क्योंकि अब फिल्म की नई सैन्य टीम सामने आ चुकी है। टी-सीरीज़ और जेपी फ़िल्म्स ने अहान शेट्टी का पहला लुक रिलीज़ किया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पोस्टर में अहान शेट्टी भारतीय नौसेना अधिकारी के रूप में नज़र आते हैं। उनका लुक जंग से गुज़रे एक बहादुर जवान का है। फिल्म बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
बॉर्डर 2 के लिए यह एक अहम पल है, क्योंकि अब फिल्म की नई सैन्य टीम सामने आ चुकी है। टी-सीरीज़ और जेपी फ़िल्म्स ने अहान शेट्टी का पहला लुक रिलीज़ किया है। सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के लुक्स को पहले ही ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल चुकी है, और अब अहान के पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
इस लुक में अहान जंग के बीच खड़े दिखाई देते हैं। चेहरे पर ज़ख्म के निशान, आँखों में हिम्मत और हाथ में राइफल साफ दिखाती है कि वह एक मिशन पर हैं। उनका लुक मज़बूती, साहस और देश के लिए कुछ भी कर गुज़रने के जज़्बे को दिखाता है।
View this post on Instagram
A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)
पोस्टर में अहान की मौजूदगी फिल्म की कहानी में एक नई ऊर्जा और ताकत के आने का संकेत देती है। उनकी झलक में युवा जोश, निडरता और देशभक्ति साफ नज़र आती है।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म को भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है, और यह 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।