Updated: 29 Sep, 2025 05:58 PM

फिल्म 'जटाधारा' के पहले गीत 'धना पिशाची' का टीज़र रिलीज़ होते ही इसका रहस्यमयी दृश्य और भी विराट हो उठा है क्योंकि इसमें मधुबंती बागची की आत्मा छू लेने वाली आवाज़ के साथ समिरा कोप्पिकर का दिल दहला देने वाला संगीत शामिल है।
नई दिल्ली फिल्म 'जटाधारा' के पहले गीत 'धना पिशाची' का टीज़र रिलीज़ होते ही इसका रहस्यमयी दृश्य और भी विराट हो उठा है क्योंकि इसमें मधुबंती बागची की आत्मा छू लेने वाली आवाज़ के साथ समिरा कोप्पिकर का दिल दहला देने वाला संगीत शामिल है। सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय से सजी तथा वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में 'जटाधारा' एक ऐसी गाथा की नींव रखते हैं, जहाँ मिथक और रहस्य टकराते हैं।
अपने अब तक के सबसे अलग, तेज़, दिव्य और भयावह अंदाज़ में सबसे ज्यादा ध्यान खींचती हैं सोनाक्षी सिन्हा। पारंपरिक परिधानों में सजी और तीव्रता से भरी सोनाक्षी ने अपनी जानी-पहचानी छवि को पीछे छोड़कर एक ऐसी शख्सियत का रूप लिया है जो रहस्यमयी भी है और प्रभावशाली भी।
View this post on Instagram
A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)
इस टीज़र के माध्यम से आप एक ऐसी दुनिया की झलक देखते हैं, जो भक्ति, अंधकार और नाटकीयता से परिपूर्ण है। ऐसे में कल रिलीज होने जा रहे पूरे ट्रैक के लिए दर्शकों में अभी से बेसब्री को बढ़ा दिया है।
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू के साथ दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर और इंदिरा कृष्णा एक ऐसी महागाथा का वादा करते हैं, जहाँ प्रकाश बनाम अंधकार और मानवीय इच्छाशक्ति बनाम ब्रह्मांडीय नियति का टकराव देखने को मिलेगा।
निर्माता उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा द्वारा निर्मित और ज़ी म्यूज़िक को. के संगीत से सजी यह फिल्म 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।