बाहुबली को लेकर राणा दग्गुबाती के ट्वीट पर प्रभास ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Updated: 17 Jul, 2025 06:27 PM

prabhas gave a strong reaction to rana daggubati s tweet regarding baahubali

जब 'बाहुबली' का पहला हिस्सा खत्म हुआ था, तो पूरी दुनिया के दर्शक हैरान रह गए थे और एक ही सवाल सबके दिमाग में था, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लंबे इंतजार के बाद 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' में इसका जवाब मिला।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एस.एस. राजामौली की 'बाहुबली' सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि ऐसा जादू था जिसने भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में मशहूर कर दिया। राजामौली की अलग तरह की कहानी, बड़ी-बड़ी सेटिंग्स और प्रभास-राणा दग्गुबाती जैसे एक्टर्स की दमदार एक्टिंग ने 'बाहुबली' के दोनों हिस्सों को खास बना दिया। इस कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, नए उदाहरण बनाए और भारतीय सिनेमा का चेहरा ही बदल दिया।

जब 'बाहुबली' का पहला हिस्सा खत्म हुआ था, तो पूरी दुनिया के दर्शक हैरान रह गए थे और एक ही सवाल सबके दिमाग में था, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लंबे इंतजार के बाद 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' में इसका जवाब मिला, जब पता चला कि शिवगामी के हुक्म पर कटप्पा ने वो दर्दनाक कदम उठाया था।
सालों बाद, फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट ने फिर हलचल मचा दी "अगर कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा होता तो?"

इस पर राणा दग्गुबाती ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया — "तो फिर मैंने उसे मार दिया होता 😡🥂”

लेकिन जब प्रभास ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और लिखा "मैंने होने दिया भल्ला… इसी के लिए!" साथ में 'बाहुबली: द कॉन्क्लूजन' का वो पोस्टर भी लगाया जिस पर लिखा था इंडियन सिनेमा का नंबर.1 ब्लॉकबस्टर | दुनिया भर में ₹1000 करोड़ से ज्यादा, जिसके बाद इंटरनेट पर हंगामा मच गया।

बाहुबली भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी और यादगार फिल्मों में से एक है। इसके बनाए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड आज भी टूट नहीं पाए हैं। फिल्म ने जो ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की, उसने इसे भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बना दिया, एक ऐसा माइलस्टोन जिसने भारतीय सिनेमा की परिभाषा ही बदल दी। रिलीज के दस साल बाद भी दर्शकों का प्यार और फिल्म की दीवानगी पहले से कहीं ज्यादा बनी हुई है।

इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए मेकर्स ने एक भव्य री-रिलीज का ऐलान किया है, जिसका नाम बाहुबली: द एपिक है। इसमें दोनों पार्ट्स को एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा, ताकि दर्शक इस ऐतिहासिक गाथा को उसी अंदाज में फिर से देख सकें, जैसा इसे सिनेमाघरों में देखने का अनुभव होना चाहिए। ये खास शो 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगा और एक बार फिर बाहुबली की कहानी पूरे शान-ओ-शौकत के साथ सिनेमाघरों में लौटेगी।

बाहुबली ने कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए हैं, जैसे बेस्ट फिल्म और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स। यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक खास पहचान रखती है। आज भी यह तेलुगू की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और इसका हिंदी डब वर्जन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्म है।

दस साल बाद भी बाहुबली: द बिगिनिंग की कहानी और यादें ज़िंदा हैं। अब जब बाहुबली: द एपिक दोबारा सिनेमाघरों में आने वाली है, तो हर उम्र के फैंस फिर से महिष्मती की दुनिया में जाने को तैयार हैं, उस जादू, ताकत और कहानी को फिर से देखने के लिए, जिसने इतिहास बना दिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!