Updated: 17 Jul, 2025 06:12 PM

अपने सहज अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपनी आगामी फिल्म राहु केतु की शूटिंग आधिकारिक रूप से पूरी कर ली है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपने सहज अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपनी आगामी फिल्म राहु केतु की शूटिंग आधिकारिक रूप से पूरी कर ली है। इस फिल्म की घोषणा इसी वर्ष अप्रैल में की गई थी और यह पुलकित की कॉमेडी शैली में वापसी का प्रतीक है।
पुलकित सम्राट ने अपने सोशल मीडिया पर वरुण शर्मा के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा—
View this post on Instagram
A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)
इस शूट की सारी ऊर्जा, प्रेम और ग्रह-स्तरीय उथल-पुथल हमारे साथ लंबे समय तक बनी रहेगी 😄💫
जल्द ही सिनेमाघरों में मिलते हैं!"
इस फिल्म का निर्देशन विपुल विग ने किया है और इसमें पुलकित सम्राट के साथ शालिनी पांडे और वरुण शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई और मनाली के खूबसूरत लोकेशनों पर की गई, और एक लंबे मैराथन शेड्यूल के बाद पुलकित के हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
राहु केतु के अलावा, पुलकित सम्राट पहली बार अपने करियर में एक बॉक्सर की भूमिका में भी नजर आएंगे अपनी आगामी फिल्म ग्लोरी में। इसके साथ ही उनकी एक अन्य फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद भी जल्द आने वाली है, जो एक क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक-कॉमेडी होगी।