Review: दर्द, ड्रामा और डार्कनेस – राणा नायडू सीजन 2 ने क्राइम थ्रिलर को एक नया मोड़ दिया

Updated: 13 Jun, 2025 03:20 PM

rana naidu 2 review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है सीरीज राणा नायडू 2

सीरीज: राणा नायडू (Rana Naidu) 
निर्देशक: करण अंशुमान (Karan Anshuman)
स्टारकास्ट: वेंकटेश (Venkatesh), राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati), सुरवीन चावला (Surveen Chawla), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda)
ओटीटी प्लेटफार्म: नेटफ्लिक्स
रेटिंग:  3*

Rana Naidu: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज राणा नायडू का दूसरा सीजन एक बार फिर वापसी कर चुका है और इस बार कहानी पहले से कहीं ज्यादा पर्सनल, डार्क और इंटेंस नजर आती है। राणा और उसके पिता नागा के बीच की फैमिली फाइट अब एक इमोशनल और साइकोलॉजिकल वॉर में बदलती दिख रही है। आईए जानते हैं करण अंशुमन, सुपर्ण वर्मा और अभय चोपड़ा के निर्देशन में बनी ये सीरीज।

कहानी 
पहले सीजन में जहां पिता-पुत्र के बीच की दरारें कहानी का केंद्र थीं, वहीं इस बार मामला ईगो और गिल्ट की सीधी टक्कर का है। राणा, जो बड़े लोगों की समस्याएं सुलझाता है, खुद अपनी जिंदगी की उलझनों से घिरा हुआ है  बीवी और बच्चे उससे दूर होते जा रहे हैं और वह एक आखिरी बड़ा काम करके सब कुछ ठीक करने की कोशिश में है। अर्जुन रामपाल का किरदार 'रॉफ' कहानी में रहस्य और खतरे की एक नई परत जोड़ता है।  उसका रोल कहानी में बड़ा ट्विस्ट लेकर आता है। 

डायरेक्शन और राइटिंग
डायरेक्टर्स – करण अंशुमन, सुपर्ण वर्मा और अभय चोपड़ा
राइटर्स – करण अंशुमन, रयान सोरेस, कर्मण्य आहूजा, अनन्या मोडी, करण गोर, वैभव विशाल
डायरेक्शन दमदार है और सीरीज का स्केल बड़ा और प्रभावशाली लगता है। सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर पहले से भी ज्यादा शार्प और पॉलिश्ड हैं। राइटिंग की बात करें तो पहले तीन एपिसोड थोड़े स्लो लग सकते हैं, लेकिन चौथे एपिसोड से कहानी रफ्तार पकड़ती है और इमोशनल डेप्थ के साथ आगे बढ़ती है।

अभिनय 
राणा दग्गुबाती – अपने किरदार में पूरी तरह डूबे नजर आते हैं। वो पति, पिता, भाई और फिक्सर – हर रोल को नेचुरल अंदाज में निभाते हैं।
वेंकटेश दग्गुबाती – उनका ‘नागा’ किरदार अतरंगी और दमदार है। उनका अभिनय हर फ्रेम में उभर कर आता है।
कृति खरबंदा – इस बार एक बिल्कुल नए अवतार में दिखती हैं और शानदार परफॉर्मेंस देती हैं।
सुरवीन चावला – उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस में करिश्मा है, और उन्होंने अपने हिस्से को खूबसूरती से निभाया है।
अर्जुन रामपाल – नेगेटिव रोल में जबरदस्त प्रभाव छोड़ते हैं।
अभिषेक बनर्जी और सुशांत सिंह – दोनों कलाकारों ने अलग-अलग लेकिन यादगार प्रदर्शन किए हैं।

कैसी है सीरीज
राणा नायडू 2 एक गहरा, थ्रिल से भरपूर और इमोशनली रिच अनुभव है। हालांकि कुछ हिस्से ओवरड्रामैटिक या स्लो लग सकते हैं, फिर भी कहानी की गहराई, किरदारों की टक्कर और शानदार परफॉर्मेंस इस सीज़न को देखने लायक बनाते हैं। अर्जुन रामपाल की एंट्री और फैमिली ड्रामा में बढ़ती टेंशन इसे एक इमोशनल रोलरकोस्टर बना देते हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!