Edited By Manisha,Updated: 01 Dec, 2025 03:23 PM

यूट्यूब सेंसेशन आशीष चंचलानी अब पहले ऐसे डिजिटल स्टार बन गए हैं जिन्होंने अपनी यूट्यूब सीरीज़ एकाकी को देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस पर प्रमोट किया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यूट्यूब सेंसेशन आशीष चंचलानी अब पहले ऐसे डिजिटल स्टार बन गए हैं जिन्होंने अपनी यूट्यूब सीरीज़ एकाकी को देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस पर प्रमोट किया है। बॉलीवुड आइकॉन और शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते हुए, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा
चंचलानी, जिनके पास भारत के सबसे बड़े यूट्यूब फॉलोअर्स में से एक है, शो में अपनी नई लॉन्ग-फॉर्म स्टोरीटेलिंग प्रोजेक्ट एकाकी को पेश करने के लिए नज़र आए।
View this post on Instagram
A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani)
एकाकी एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर है, जिसमें सस्पेंस, डर और ह्यूमर का मज़ेदार मिश्रण है—यह जॉनर आशीष चंचलानी की टाइमिंग और टेंशन बनाने की कला से बिल्कुल मेल खाता है। अपनी तेज़ कहानी कहने की शैली और कॉमिक इंस्टिंक्ट के लिए मशहूर आशीष चंचलानी अब अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट में उतर रहे हैं, जहाँ वे एकाकी में लेखक, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर चारों भूमिकाएँ निभा रहे हैं।
एकाकी में आशीष चंचलानी की अगुवाई में उनकी ही क्रिएटिव टीम के कई परिचित चेहरे शामिल हैं। कुणाल छाब्हरिया को-प्रोड्यूसर हैं, आकाश दोडेजा पैरलल लीड हैं, जशन सिरवानी एग्ज़िक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं, और तनिष सिरवानी क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। गृशिम नवानी को-स्क्रीनप्ले राइटर हैं और रितेश साधवानी लाइन प्रोड्यूसर की भूमिका में हैं। एकाकी 27 नवंबर, 2025 को केवल ACV Studios के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया।