युग और कैरी की उलझी दुनिया: शब्बीर आहलूवालिया और आशी सिंह ने खोले ‘उफ़्फ़ ये लव है मुश्किल’ के राज़

Updated: 02 Jun, 2025 06:03 PM

shabbir and ashi singh reveal the secrets of  uff yeh love hai mushkil

सोनी सब का नया शो ‘उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल’ सिर्फ एक और प्रेम कहानी नहीं है—यह रिश्तों की जटिलता, सोच के टकराव और भावनाओं की गहराई को छूने वाली एक नई तरह की रोमांटिक कॉमेडी है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी सब का नया शो ‘उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल’ सिर्फ एक और प्रेम कहानी नहीं है—यह रिश्तों की जटिलता, सोच के टकराव और भावनाओं की गहराई को छूने वाली एक नई तरह की रोमांटिक कॉमेडी है। शो के लीड एक्टर्स शब्बीर आहलूवालिया और आशी सिंह अपने-अपने किरदार युग और कैरी को लेकर दर्शकों के सामने एक बिल्कुल अलग दुनिया पेश करने जा रहे हैं। इस खास बातचीत में दोनों कलाकारों ने अपने किरदारों की परतें खोलीं, ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का राज़ बताया और साथ ही ये भी बताया कि आखिर ये लव स्टोरी बाकी सबसे मुश्किल और खास क्यों है?  इस शो की स्टार कास्ट शब्बीर आहलूवालिया और आशी सिंह ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्सजगबाणी, और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश:

सवाल: ‘उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल’ में युग सिन्हा का किरदार आपके लिए कितना अलग और चुनौतीपूर्ण रहा?
ये रोल मेरे करियर की सबसे हटकर और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है। युग एक ऐसा इंसान है जो बाहर से बेहद सख्त और शांत नजर आता है, लेकिन अंदर से वो बहुत कुछ महसूस करता है जिसे वो दिखाना नहीं चाहता। एक वकील के तौर पर वो तेज़ दिमाग वाला है, लेकिन निजी रिश्तों में बेहद उलझा हुआ। इस ड्युअलिटी को पर्दे पर उतारना मेरे लिए काफी दिलचस्प रहा।

सवाल: युग जैसे किरदार से आप व्यक्तिगत तौर पर कितने कनेक्ट कर पाए?
युग का इमोशनल कंट्रोल और लॉजिक से चलना थोड़ा मेरे जैसे ही है, लेकिन मैंने कभी अपने चारों ओर इतनी दीवारें नहीं खड़ी कीं। हां, उसके जज़्बातों की गहराई और उनका छिपाना मुझे बहुत रिलेटेबल और आकर्षक लगा।

सवाल: इस शो की लव स्टोरी को आप किस तरह से बाकी शोज़ से अलग मानते हैं?
ज़्यादातर लव स्टोरीज़ में एक परीकथा जैसा टच होता है। लेकिन इसमें रिश्तों की सच्चाई और टकराव है। युग और कैरी जैसे दो अलग सोच वाले लोग जब आमने-सामने आते हैं, तो वो टकराव दिलचस्प भी होता है और रियल भी।

सवाल: शो के जरिए आप दर्शकों को क्या संदेश देना चाहेंगे?
यही कि हर इंसान के पीछे एक कहानी होती है। जो लोग ठंडे और दूर दिखते हैं, उनके अंदर भी टूटन होती है। हमें दूसरों को समझने की कोशिश करनी चाहिए, ना कि जज करने की।

सवाल: आशी सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने का अनुभव कैसा रहा?
बेहद मज़ेदार और पॉज़िटिव। आशी स्क्रीन पर एनर्जी और सॉफ्टनेस साथ लेकर आती हैं। हमारे किरदार एक-दूसरे से बिल्कुल उलट हैं, लेकिन वही विरोधाभास ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खास बनाता है।

आशी सिंह 

सवाल: इस शो में कैरी शर्मा का किरदार निभाना आपके लिए कितना खास रहा?
बहुत खास। कैरी ज़िंदगी से भरपूर एक लड़की है जो दिल से सोचती है, सपनों में यकीन रखती है और अपने आसपास पॉज़िटिविटी फैलाती है। उसे निभाना मेरे लिए एक तरह से खुद को एक्सप्रेस करने जैसा था।

सवाल: कैरी की कौन-सी बात आपको सबसे ज़्यादा पसंद आई?
उसकी भावुकता और आत्मविश्वास का संतुलन। वो संवेदनशील है लेकिन कमजोर नहीं। मुश्किल हालातों में भी वह अपने भरोसे पर कायम रहती है, जो आज के युवाओं के लिए काफी इंस्पायरिंग है।

सवाल: शब्बीर आहलूवालिया जैसे सीनियर एक्टर के साथ काम करना कैसा अनुभव रहा?
बहुत enriching! शब्बीर सर सेट पर बहुत प्रोफेशनल और शांत रहते हैं। उनसे काफी कुछ सीखने को मिला — खासतौर पर बारीकियों पर काम करने की कला।

सवाल: क्या ये शो एक टिपिकल रोमांटिक ड्रामा से अलग है?
बिल्कुल। इसमें रोमांस के साथ-साथ एक परिवार की डाइनैमिक्स, किरदारों की परतें और एकदम रियलिस्टिक इमोशन्स हैं। इसमें केवल प्यार नहीं, बल्कि अपनेपन, भरोसे और बदलाव की कहानी है।

सवाल: दर्शक इस शो से क्या उम्मीद रख सकते हैं?
बहुत सारी हंसी, ढेर सारा इमोशन और एक नई तरह की लव स्टोरी जो दिल को छू जाएगी। यह शो न सिर्फ प्यार, बल्कि परिवार और रिश्तों की अहमियत को भी खूबसूरती से दिखाता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!