शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित 1,500 परिवारों तक पहुँचाई राहत

Updated: 11 Sep, 2025 05:10 PM

shah rukh khan s meer foundation provides relief to 1 500 flood affected

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन ने पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सराहनीय कदम उठाया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन ने पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सराहनीय कदम उठाया है। फाउंडेशन ने लोकल NGOs के साथ मिलकर ज़रूरी राहत सामग्री उन परिवारों तक पहुँचाई है, जो प्राकृतिक आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

इस पहल के तहत 1,500 परिवारों को विशेष रिलीफ किट्स बांटी जा रही हैं। इन किट्स में दवाइयाँ, हाइजीन प्रोडक्ट्स, खाने-पीने का सामान, मच्छरदानी, तिरपाल की चादरें, फोल्डिंग बेड, कॉटन गद्दे और अन्य ज़रूरी सामान शामिल हैं।

राहत सामग्री अमृतसर, पटियाला, फाजिल्का और फिरोज़पुर जैसे बाढ़ प्रभावित जिलों के परिवारों तक पहुँचाई जा रही है। इस पहल का उद्देश्य लोगों की स्वास्थ्य, सुरक्षा और आश्रय से जुड़ी ज़रूरतों को तुरंत पूरा करना है, ताकि प्रभावित परिवार सम्मान के साथ अपनी ज़िंदगी को फिर से पटरी पर ला सकें।

शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन पहले भी कई सामाजिक और मानवीय कार्यों में सक्रिय रही है और इस बार भी उन्होंने मुश्किल घड़ी में ज़रूरतमंदों की मदद करके इंसानियत की मिसाल पेश की है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!